बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नदी पार करने की दोस्तों में लगी शर्त, मझधार से लापता हुआ युवक, मगरमच्छ के हमले की आशंका

bagmati river crocodile: स्थानीय लोगों की मानें तो श्रवण कुमार पुणे में फर्नीचर कारोबारी था, छठ पर्व मनाने के लिए गांव आया था। छठ घाट बनाने के दौरान दोस्त प्रिंस से बागमती नदी को पार करने की शर्त लगी। दोनों नदी में तो...

Google Oneindia News

Bagmati River : बिहार में लोकआस्था का पर्व छठ लोग धूमधाम से मना रहे हैं, वहीं छठ घाट पर जाने से लोग कतरा भी रहे हैं। मगरमच्छ के देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार को मुजफ़्फ़रपुर में नदी पार करते वक्त एख युवक डूब गया। लोगों को आशंका है कि युवक पर मगरमच्छ ने हमला किया जिसकी वजह से 25 वर्षीय युवक लापता हो गया। यह पूरा मामला गंगिया हरपुर घाट (कटरा थाना क्षेत्र) का है। स्थानीय लोगों ने कटरा पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद युवक की छानबीन शुरू की गई लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है।

बागमती नदी को पार करने की लगी शर्त

बागमती नदी को पार करने की लगी शर्त

स्थानीय लोगों की मानें तो श्रवण कुमार पुणे में फर्नीचर कारोबारी था, छठ पर्व मनाने के लिए गांव आया था। छठ घाट बनाने के दौरान दोस्त प्रिंस से बागमती नदी को पार करने की शर्त लगी। दोनों नदी में तो गए लेकिन मझधार में फंस गए। वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे एक युवक (प्रिंस) को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन श्रवण गहरे पानी में लापता हो गया। वहीं ग्रामीणों ने आशंका ज़ाहिर की है कि युवक को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया है।

मगरमच्छ की वजह से दहशत में ग्रामीण

मगरमच्छ की वजह से दहशत में ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि छठ पर्व चल रहा है लेकिन मगरमच्छ के दहशत से कोई भी छठ घाट पर नहीं जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक को मगरमच्छ ने ही शिकार बनाया है, हाल के दिनों में कटरा के विभिन्न इलाकों में बह रही बागमती नदी में मगरमच्छ को देखा गया था लेकिन उस पर काबू नहीं पाया जा सका था। इस वजह से लोग छठ घाट पर नहीं जा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि मगरमच्छ को जल्द से जल्द काबू किया जाए ताकि लोग घाट पर खुद को सुरक्षित महफूज़ रख सकें।

नहर में दिखी मछली जैसी तैरती हुई चीज़

नहर में दिखी मछली जैसी तैरती हुई चीज़

सीवान जिले के बहेलिया गांव (गुठनी) से भी 7 फीट लंबा मगरमच्छ के रेस्क्यू की खबर आ चुकी है। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को मामले की सूचना दी थी, लेकिन विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंची। जिसके बाद स्थानीय लोगों में जाल के सहारे मगरमच्छ को काबू किया और वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि दो युवक नहर किनारे से गुज़र रहे थे। इस दौरान उन्हे गांव से होकर बहने वाली नहर में मछली जैसी कोई चीज़ तैरती दिखी थी।

ग्रामीणों ने किया मगरमच्छ को काबू

ग्रामीणों ने किया मगरमच्छ को काबू

युवकों ने गांव के ही मछली पकड़ने वाले व्यक्ति धर्मनाथ यादव को बताया कि नहर के फाटक के पास बड़ी मछली है। उसका आधा हिस्सा दिखा रहा है। युवक की बात सुनते ही धर्मलाल यादव जाल लेकर नहर के पास पहुंचे तो देखा की यह बड़ा मगरमच्छ है। झाड़ी में आधा शरीर होने की वजह मछली की तरह ही दिख रहा था। मगरमच्छ दिखने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। वन विभाग की टीम को भी सूचित किया गया लेकिन वन विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाते हुए जाल की मदद से मगरमच्छ को काबू किया। मजबूत रस्सी के सहारे मगरमच्छ को नहर से बाहर निकाला और पेड़ से बांध दिया। बाद में आई वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें: Crocodile In Bihar: 'आदमखोर बाघ' के बाद अब मगरमच्छ से लोगों को खतरा , दहशत में ग्रामीण

English summary
muzaffarpur bagmati river crocodile news in hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X