बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

RJD की शिकायत के बाद चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, SDPO दिलीप झा को चुनावी ड्यूटी से किया मुक्त

Google Oneindia News

पटना। गुरुवार को तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने एसडीपीओ दिलीप झा की चुनावी ड्यूटी को लेकर सवाल उठाते हुए नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था। वहीं राजद का एक डेलिगेशन चुनाव आयोग के पास इस मामले की शिकायत कोलेकर पहुंचा था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिरौल सब डिवीजन के SDPO दिलीप झा को चुनाव ड्यूटी से मुक्त कर दिया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्य से हटा दिया गया है।

election commission take big decision on sdpo dilip jha bihar byelection duty after rjd complaint

चुनाव आयोग ने यह फैसला आरजेडी सांसद मनोज झा और नवल किशोर राय से मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद लिया है। इलेक्शन कमिशन की इस कार्रवाई पर पर राजद सांसद ने बताया कि हमने चुनाव आयोग से मांग की थी कि दिलीप झा नाम के एक अधिकारी, जिन्हें चुनाव के लिए ही बिरौल सबडिवीजन में पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया था, उनके खिलाफ चुनाव प्रभावित करने की शिकायत की थी। इसी पर चुनाव आयोग ने फैसला लिया है।

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार पुलिस के एक चहेते अधिकारी की पोस्टिंग दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में की गई है। डीएसपी के पद पर तैनात दिलीप झा को जदयू की तरफ से 25 बूथों की जिम्मेवारी दी गई है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि उपचुनाव में सरकार को हार का खतरा है इसलिए तबादला होने के बाद भी एक अधिकारी की पोस्टिंग वहां पर की गई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उपचुनाव नीतीश कुमार और उनकी सरकार के साथ सवाल है इसलिए दिलीप कुमार झा जो कि तीन साल से ज्यादा समय तक एक ही पर हैं उन्हें चुनाव में भी जिम्मेवारी सौंपी गई है और वह जदयू के लिए काम करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि गृह विभाग ने इनका ट्रांसफर भी किया था लेकिन फिर भी अभी तक वह कार्यरत हैं।

उपचुनाव को लेकर तेजस्वी ने लगाएं गंभीर आरोप, कहा- चुनाव जीतने के लिए सरकार अपना रही है हथकंडेउपचुनाव को लेकर तेजस्वी ने लगाएं गंभीर आरोप, कहा- चुनाव जीतने के लिए सरकार अपना रही है हथकंडे

तेजस्वी यादव ने कहा कि कल लालू यादव की ऐतिहासिक सभा हुई। जनता अब इस सरकार से छुटकारा चाहती है लेकिन चुनाव जीतने के लिए सरकार कई हथकंडे अपना रही है। बिहार के सीएम चिंतित हैं और अपने भविष्य व वर्तमान के लिए डरे हैं। वो 70 से 40 पर आ गए हैं। तेजस्वी ने कहा कि 23 अक्टूबर को चुनाव में हमने कंप्लेन किया था। एक महीने पहले ट्रांसफर किया गया और उसके बाद चुनाव के घोषणा के बाद डेप्यूटेशन पर डीएसपी की कुशेश्वरस्थान पोस्टिंग की जाती है।

Comments
English summary
election commission take big decision on sdpo dilip jha bihar byelection duty after rjd complaint
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X