बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM नीतीश ने कहा- जिन लोगों को शराब पीनी है वो बिहार नहीं आएं, पीने से कोई काबिल नहीं होता है

Google Oneindia News

सासाराम। बिहार में शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार ने समाज सुधार अभियान यात्रा की शुरुआत की है। इसी क्रम में बीते सोमवार को सीएम नीतीश कुमार रोहतास जिले के सासाराम के न्यू फजलगंज स्टेडियम में समाज सुधार अभियान के तहत कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पहुंचे। इस दौरान जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों को शराब पीनी है, वो बिहार नहीं आएं। उन्होंने कहा कि जो लोग शराब पीकर अपने आप को काबिल समझते हैं उन्हें मैं काबिल नहीं मानता हूं। शराब पीने से कोई काबिल नहीं हो जाता है।

Recommended Video

Liquor Ban: CJI Ramana के सवाल उठाने के बाद भी शराबबंदी पर Nitish Kumar अडिग | Bihar| वनइंडिया हिंदी
cm nitsih kumar said those people wdrink alcohol dont come bihar

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 24 नवंबर 2005 को सत्ता संभालने के बाद से हम लगातार विकास का काम कर रहे हैं। जिस तरीके से बिहार में स्वास्थ्य और शिक्षा की दयनीय हालत थी। हमारी सरकार ने प्रयास कर उसे बेहतर मुकाम तक पहुंचाया है। समाज के निचले तबके के लोगों के लिए काम किया। लेकिन केवल विकास करना दायित्व नहीं है। समाज सुधार अगर नहीं हुआ तो केवल विकास का काम संपूर्णता नहीं ला पाएगा।

इसके अलावा अपने भाषण में मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का जिक्र करते हुए कहा कि जब शराबबंदी को लेकर अभियान शुरू किया गया था तब केके पाठक को जिम्मेदारी दी गई थी। अब एक बार फिर उनको मद्य निषेध विभाग में लाया गया है। शराबबंदी अभियान को उसी तर्ज पर आगे बढ़ाने की जरूरत है। नीतीश ने कहा कि समाज में गड़बड़ी करने वाले लोग होते ही हैं, लेकिन उनकी परवाह नहीं करनी है।

दरभंगाः DMCH के ब्वॉय हॉस्टल से 832 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, शराबबंदी को लगातार चुनौती दे रहे हैं तस्करदरभंगाः DMCH के ब्वॉय हॉस्टल से 832 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, शराबबंदी को लगातार चुनौती दे रहे हैं तस्कर

वहीं प्रदेश की राजधानी पटना के एक होटल में शराब पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। इस पार्टी के लिए कोलाकाता से लड़की भी मंगाई गई थी। इसी दौरान पुलिस को होटल में होने वाले शराब और शबाब पार्टी की गुप्‍त सूचना मिल गई। इसके बाद पुलिस ने होटल पर छापा मार कर मैनेजर और युवती समेत 3 लोगों को गिरफ्तर कर लिया। मौके से शराब की बोतलें और बिना नंबर की गाड़ी भी जब्‍त की गई है।

English summary
cm nitsih kumar said those people wdrink alcohol dont come bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X