धामरा और गोपालपुर पोर्ट पर चल रही विकास परियोजनाओं को लेकर हुई मीटिंग, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार धामरा और गोपालपुर बंदरगाहों पर विकास परियोजनाओं में तेजी लाने की दिशा में काम कर रही है। शनिवार को मुख्य सचिव सुरेश महापात्रा ने कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की, जिसमें इन दोनों बंदरगाहों पर विकास परियोजनाओं की स्थिति पर चर्चा हुई। धामरा और गोपालपुर पोर्ट ईस्ट कोस्ट का सबसे बड़ा पोर्ट बनकर उभर रहा है। इस मीटिंग में दोनों पोर्ट पर चलने वाली विकास परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई।

इस मीटिंग में वाणिज्य एवं परिवहन विभाग के प्राथमिक सचिव मधुसूदन पाढ़ी ने पूर्वी तट पर बंदरगाह सुविधाओं के विकास से संबंधित मुद्दों को पॉइंट आउट किया। इसके अलावा भद्रक के कलेक्टर को औद्योगिक हब और टाउनशिप के विकास के लिए बंदरगाहों से सटी भूमि की रक्षा करने के लिए निर्देशित किया गया।आईडीसीओ के अध्यक्ष संजय सिंह ने आने वाले वर्षों में भूमि का अधिग्रहण करने और औद्योगिक उपयोग के लिए साइटों को विकसित करने की सलाह दी।
इस बैठक में रोड कनेक्टिविटी, बंदरगाह विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता, धामरा में बन रहे रनवे, इंडस्ट्रियल पार्क का विकास आदि से संबंधित मुद्दों का हल किया गया। सूत्रों ने कहा कि ये दोनों बंदरगाह अब अपने नियमित कर्मचारियों के अलावा बंदरगाह संचालन में लगभग 4,300 लोगों को दैनिक रोजगार दे रहे हैं।