भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर लाठियों से पीटा, प्रेमी को छोड़ पति के पास वापस रहने लगी थी महिला

एमपी के झाबुआ में कुछ दबंगों ने एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर लाठियों से पीटा। इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आए परिजनों को भी दबंगों ने जमकर पीटा।

Google Oneindia News

भोपाल,11 अगस्त। एक तरफ देश में भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा था वही मध्यप्रदेश के झाबुआ में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया। जहां कुछ दबंगों ने एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर लाठियों से पीटा। इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आए परिजनों को भी दबंगों ने जमकर पीटा और महिला का अपहरण कर ले गए। रक्षाबंधन के दिन हुई इस घटना पर लोगों को काफी गुस्सा आ रहा है, लेकिन जब ये घटना हो रही थी। वहां मौके पर ग्रामीण इसका वीडियो बना रहे थे। इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल किए खड़े।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

जैसा कि हमेशा होता है, वैसा ही इस घटना में देखने को मिला। पूरी घटना का वीडियो ग्रामीणों ने बनाया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया बाद में पुलिस सक्रिय हुई और पीड़ित महिला को ना केवल अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़ाया बल्कि उसके कथन पर छह लोगों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मामले में मुख्य आरोपी मुकेश रायचंद कटारा एवं अन्य दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सवाल यही खड़ा होता है कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में आखिर कानून व्यवस्था क्यों नजर नहीं आती ? क्यों बार-बार इन क्षेत्रों में महिलाओं के साथ अत्याचार के वीडियो सामने आते हैं?

आखिर क्यों महिला को निर्वस्त्र कर पीटा

आखिर क्यों महिला को निर्वस्त्र कर पीटा

बता दें कि पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला मजरूह नामक व्यक्ति की दूसरी पत्नी है करीब 8 माह पूर्व में मजरूह को छोड़कर मुख्य आरोपित मुकेश के पास रहने चली गई थी बुधवार को वे वापस रूपारेल आकर मजरूह के पास रहने लगी थी। इससे नाराज होकर मुकेश साथियों के साथ गुरुवार को रूपारेल आया और मारपीट करते हुए महिला का अपहरण कर ले गया।

पुलिस ने दी घटना की जानकारी

पुलिस ने दी घटना की जानकारी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुरिया थाना क्षेत्र के गांव रूपारेल में गुरुवार सुबह आदिवासी महिलाका परिचित मुकेश महिला को लेने साथियों के साथ आया। महिला के विरोध करने पर उसने महिला लाठी से पीटा और निर्वस्त्र कर दिया। इतना ही नहीं विरोध के बावजूद महिला का अपहरण कर ले गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और 6 लोग पर प्रकरण दर्ज किया है।

झाबुआ जिले में अक्सर सामने आते हैं इस तरह के मामले

झाबुआ जिले में अक्सर सामने आते हैं इस तरह के मामले

झाबुआ जिले में महिलाओं पर अत्याचार के मामले सामने आते रहते हैं। इन विवादों की मुख्य वजह यहां पर प्रचलित वधू मूल्य प्रथा हमेशा सामने आती है। इसमें महिलाओं की स्थिति वस्तू जैसी हो जाती है और दबंगई अबलाओं पर ही निकलती है। देश में आजादी के भले ही 75 साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शिक्षा का अभाव है और पुरानी परंपराओं और कुप्रथा आधार पर महिलाओं के साथ अमान व्यवहार किया जाता है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा

कांग्रेस प्रवक्ता ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा

इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव यादव ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के दिन एक महिला के साथ इस तरह बर्ताव किया गया। उसके साथ सार्वजनिक तौर पर मारपीट की गई। ये मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था की हालत दिखाने के लिए पर्याप्त है। मध्यप्रदेश में एक तरफ मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि बच्चियों का मामा हूं, बहनों का भाई हूं और राखी के दिन भाई के राज में इस तरह से अमानवीयता हो रही हैं। मध्य प्रदेश के में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। जंगलराज जैसे हालात है।

ये भी पढ़ें : MP News : नदी पर पुल नहीं होने से गर्भवती महिला को खाट पर लिटा कर पार की उफनती नदी, इसका जिम्मेदार कौन ?ये भी पढ़ें : MP News : नदी पर पुल नहीं होने से गर्भवती महिला को खाट पर लिटा कर पार की उफनती नदी, इसका जिम्मेदार कौन ?

English summary
Woman beaten with sticks in Raipuria of Jhabua, video goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X