भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांग्रेस गजब पार्टी है, मैच चल रहा गुजरात में और राहुल बाबा बल्ला भांज रहे महाराष्ट्र में : CM शिवराज

मोरबी विधानसभा के चुनाव प्रचार में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी की जमकर खिल्ली उड़ाई उन्होंने कहा कि कांग्रेस गजब पार्टी है मैच चल रहा गुजरात में और राहुल बाबा बल्ला भांज रहे महाराष्ट्र में।

Google Oneindia News

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी कैबिनेट के आधा दर्जन मंत्री इन दिनों गुजरात में चुनावी सभाओं और कैंपेनिंग में जुटे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को गुजरात में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चार चुनावी सभाएं की। भोजपुरा में हुई सभा में सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को कल्पवृक्ष और राहुल गांधी को खरपतवार बताया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कल्पवृक्ष है जो जरूरत है वही मिलेगा केजरीवाल बबूल का पेड़ है केवल कांटे ही मिलेंगे। राहुल बाबा खरपतवार है, ये फसल ही खराब कर देंगे। ये कांग्रेस और आप "देश" से संतोष और चैन साफ कर देंगे। इसके सीएम शिवराज ने गुजरात की मोरबी विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी की प्रत्याशी कांतिलाल अमृतिया को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए जनता से अपील की।

कांग्रेस गजब पार्टी है : शिवराज

कांग्रेस गजब पार्टी है : शिवराज

मोरबी विधानसभा के चुनाव प्रचार में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी की जमकर खिल्ली उड़ाई उन्होंने कहा कि कांग्रेस गजब पार्टी है मैच चल रहा गुजरात में और राहुल बाबा बल्ला भांज रहे महाराष्ट्र में। कार्यकर्ता गुजरात में जूझ रहे और राहुल बाबा कह रहे मैं तो पदयात्रा करूंगा। कांग्रेस नो बॉल है और आप वाइड बॉल, ये किसी काम की नहीं।

Recommended Video

कांग्रेस गजब पार्टी है, मैच चल रहा गुजरात में और राहुल बाबा बल्ला भांज रहे महाराष्ट्र में : CM शिवराज
दुनिया के 200 देशों में जा रहा मोरबी का टाइल्स

दुनिया के 200 देशों में जा रहा मोरबी का टाइल्स

सीएम शिवराज ने मोरबी में कहा कि मेरे मोरबी के भाइयों-बहनों, मैं मध्यप्रदेश से आया हूं और प्यार का संदेश लाया हूं। गुजरात के लोग पुरुषार्थी हैं, मेहनती हैं, परिश्रमी हैं। मोरबी वालों आपने तो कमाल किया है। मोरबी टाइल्स तो दुनिया के 200 देशों में जा रहा है। दीवार पर कहीं भी देखो तो मोरबी की ही घड़ी लगी दिखाई देती है। नर्मदा जी वृक्षों की जड़ों से बूंद-बूंद कर निकलती हैं और वही बूंद-बूंद नर्मदा जी की धार बनकर अमृत की तरह हमें तृप्त करते हैं।

दुनिया में हमारा मान-सम्मान नहीं था : CM शिवराज

दुनिया में हमारा मान-सम्मान नहीं था : CM शिवराज

गुजरात चुनाव में शिवराज ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सारी दुनिया को प्रभावित किया है। एक समय था जब भारत करप्शन, क्राइम और कमीशन से जाना जाता था। दुनिया में हमारा मान-सम्मान नहीं था। पर 2014 के बाद परिदृश्य बदला है। मैं प्रतिदिन पौधे लगाता हूं। हमने पहले नर्मदा सेवा यात्रा निकाली और एक दिन में हमने नर्मदा जी के दोनों तटों पर 10 करोड़ पौधे लगाये थे, ताकि नर्मदा जी की धार सदैव बनी रहे। सचमुच में आज गुजरात खुश है क्योंकि 181 हेल्पलाइन से यहां के भाई-बहन सुरक्षित हैं अपराधों पर जीरो टॉलरेंस है।

मध्यप्रदेश को भरपूर बिजली मिल रही : CM शिवराज

मध्यप्रदेश को भरपूर बिजली मिल रही : CM शिवराज

सीएम शिवराज ने गुजरात खुश है क्योंकि मां नर्मदा का पानी आखिरी कोने तक पहुंचाया गया है। एक नरेंद्र, स्वामी विवेकानंद जी थे जिन्होंने कहा था कि भारत माता अंगड़ाई ले रही है और विश्वगुरु के पद पर अधिष्ठित हो रही है। एक नरेंद्र ने कहा था और दूसरे नरेंद्र उसे पूरा करके दिखा रहे हैं। 2005 में हमने और नरेंद्र भाई ने मिलकर तय किया कि इंदिरा सागर भी बनेगा और सरदार सरोवर भी। सरदार सरोवर से गुजरात को पानी मिला, तो मध्यप्रदेश को भरपूर बिजली मिल रही है। गुजरात खुश है क्योंकि पावर जनरेशन और स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में टॉप पर है।

गुड गवर्नेंस और लॉजिस्टिक परफारमेंस में नंबर वन है गुजरात : CM शिवारज

गुड गवर्नेंस और लॉजिस्टिक परफारमेंस में नंबर वन है गुजरात : CM शिवारज

एमपी के सीएम शिवराज ने कहा कि सोलर पावर पॉलिसी बनाने वाला पहला राज्य है गुजरात। गुड गवर्नेंस और लॉजिस्टिक परफारमेंस में नंबर वन है गुजरात। गुजरात खुश है क्योंकि पहले 9 मेडिकल कॉलेज से आज 30 मेडिकल कॉलेज है। गुजरात खुश है, क्योंकि ओडीएफ स्टेट है, क्योंकि यहां घर घर बिजली पहुंचाई गई है, क्योंकि यह ई गवर्नेंस में अग्रणी है और स्टार्टअप का हब है। गुजरात इसलिए खुश है क्योंकि जल जीवन मिशन में 100% गांवों में पीने का शुद्ध पानी पहुंचाया है। हमरे बलमा बेईमान हमें पटियाने आये हैं! कांग्रेस गुजरात में मुफ्त देने की बात कर रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इनकी सरकार है, क्यों किसी को कुछ मुफ्त नहीं दिया।

ये भी पढें : MP Mission 2023 : शिवराज कैबिनेट में हो सकता है बड़ा फेरबदल, MLA विष्णु खत्री को...

English summary
Shivraj Singh Chouhan ridiculed Congress & Rahul Gandhi party in Gujarat elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X