भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Vidisha : सिंधिया फैंस क्लब के नेता की जूते चप्पलों से पिटाई, सरपंचों से कमीशन लेने का आरोप, VIDEO हुआ वायरल

सिंधिया फैंस क्लब के नेता की सरपंच और प्रतिनिधियों ने चप्पल जूतों से पिटाई कर दी। नेता पर आरोप है कि उसने पंचायत में विकास के लिए राशि स्वीकृत कराने के नाम पर सरपंचों से कमीशन लिया।

Google Oneindia News
Scindia Fans Club leader incident with slippers, commission from sarpanchs vidisha, VIDEO viral

विदिशा जिले के सिरोंज में एक नेता को सरपंचों से दलाली लेना महंगा पड़ गया। सरपंचों ने इस कथित सिंधिया समर्थक की चप्पल और जूतों से पिटाई कर दी। दरअसल पीटने वाला नेता अपने आपको सिंधिया फैंस क्लब का जिला अध्यक्ष और प्रदेश के पंचायती मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का करीबी बताकर ग्राम पंचायतों में विकास राशि दिलाने के नाम पर सरपंचों से कमीशन के रूप में राशि वसूल कर रहा था, लेकिन काम नहीं हुआ। जिसके बाद दो सरपंचों और एक सरपंच प्रतिनिधि ने इसकी जूतों से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो में पीट रहा युवक सिंधिया फैंस क्लब ग्रामीण का जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा बताया जा रहा है।

Recommended Video

Vidisha : सिंधिया फैंस क्लब के नेता की जूते चप्पलों से पिटाई, सरपंचों से कमीशन लेने का आरोप
 थाने में नहीं कोई शिकायत

थाने में नहीं कोई शिकायत

वीडियो प्रसारित होने के बाद शर्मा ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। पिटाई की ये घटना बीते शनिवार को बासौदा नाका स्थित नहर के पास की बताई जा रही है। इस वीडियो में पिटाई करने वाले लोग गाली देते हुए दलाली खाने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। नेता ने इस पिटाई की शिकायत पुलिस थाने में नहीं की है। सिरोंज थाना प्रभारी बृजेंद्र भार्गव का कहना है कि उनके पास मारपीट की अब तक कोई शिकायत नहीं आई। उन्होंने वीडियो प्रसारित होने की जानकारी से भी इनकार किया है।

राशि वापस देने में कर रहा था आनाकानी

राशि वापस देने में कर रहा था आनाकानी

इधर पीटने वाले सरपंचों के भी मोबाइल फोन बंद है। उनसे जुड़े लोगों का कहना है कि इस नेता ने करीब दो माह पहले सरपंचों से विकास कार्यो की राशि मंजूर कराने के नाम पर एडवांस में बड़ी रकम ले ली थी। जब राशि मंजूर नहीं हुई तो सरपंचों ने दलाली के रूप में दी गई राशि वापस मांगी। राशि वापस देने से आनाकानी करने पर सरपंचों ने सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी।

सरपंचों से राशि का 10 से 15% कमीशन लेता

सरपंचों से राशि का 10 से 15% कमीशन लेता

कथित सिंधिया समर्थक देवेंद्र शर्मा पर आरोप है कि वे ग्रामीण क्षेत्र में खुद को पंचायत मंत्री सिसोदिया का करीबी बता कर रौब झाड़ता था और पंचायतों में विकास राशि स्वीकृत कराने के नाम पर सरपंचों से राशि का 10 से 15% कमीशन लेता हैं। वे कई मंत्रियों से खुद के संबंध होने का दावा भी करता है। अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उसने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भी फोटो लगा रखी है।

भाजपा नेताओं ने पहचानने से किया इनकार

भाजपा नेताओं ने पहचानने से किया इनकार

देवेंद्र शर्मा सिरोंज तहसील के ग्राम बमुलिया का रहने वाला है। करीब 2 वर्ष पहले उसे सिंधिया फैंस क्लब का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था पर भाजपा के कार्यक्रमों में भी दिखाई देता रहा है, लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जादौन का कहना था कि उन्होंने इस व्यक्ति का नाम भी नहीं सुना है। इधर भाजपा के पथरिया में मंडल अध्यक्ष राकेश रघुवंशी ने भी कहा कि वह देवेंद्र को नहीं जानते।

कांग्रेस ने वीडियो को किया शेयर

कांग्रेस ने वीडियो को किया शेयर

इस वीडियो को मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल पेज से शेयर करते हुए लिखा कि विदिशा के सिंधिया फैंस क्लब के जिला अध्यक्ष और बीजेपी नेता देवेंद्र शर्मा की पिटाई का वीडियो वायरल। सिंधिया समर्थक नेता सरपंचों को राशि दिलाने के बदले में मांगता था दलाली, पांच सरपंचों ने जूतों से पीटा। शिवराज जी, गलत बात ! महाराज गुट के उसूलों पर इतनी आंच ठीक नहीं। "चौपटराज"

ये भी पढ़ें : Video: 'थोड़ा ड्रामा तो करना चाहिए यार, कर लो..', क्या मिशन 2023 की MP में ऐसे हो रही है तैयारी?

Comments
English summary
Scindia Fans Club leader incident with slippers, commission from sarpanchs vidisha, VIDEO viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X