भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

"Pradeep Mishra" व्यासपीठ से बोले- हर घर से एक बेटा संघ-बजरंग दल में हो, सनातन धर्म और राष्ट्र के लिए ये जरूरी

बैतूल में कथा के दौरान व्यासपीठ से पंडित प्रदीप मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हर घर से एक बेटा संघ बजरंग दल में होना चाहिए। ये सनातन धर्म और राष्ट्र रक्षा के लिए जरूरी है।

Google Oneindia News
Pradeep Mishra big statement in Betul, one son from every house should be in Sangh-Bajrang Dal

अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्खियां बटोरने वाले कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। बैतूल में कथा के दौरान व्यासपीठ से पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हर घर से एक बेटा संघ बजरंग दल में होना चाहिए, ये सनातन धर्म और राष्ट्र रक्षा के लिए जरूरी है। पंडित जी के इस बयान के बाद प्रदेश ही नहीं, देश में भी सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने पंडित जी के इस बयान पर आपत्ति जताई हैं। आइए जानते है कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के इस बयान के बाद सियासत में इसके क्या मायने निकाले जा रहे हैं....

Recommended Video

Pathaan के बाद Shahrukh Khan की Dunki Film का भी विरोध | वनइंडिया हिंदी | *News
चारों तरफ सनातन धर्म को तोड़ने वाले लोग

चारों तरफ सनातन धर्म को तोड़ने वाले लोग

बैतूल के कोसमी में मां ताप्ती शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सीहोर के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा व्यासपीठ से लोगों को कथा सुना रहे हैं। कथा के तीसरे दिन गुरुवार को व्यास पीठ से उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए और राष्ट्र की रक्षा के लिए प्रत्येक घर से एक बेटा या तो संग में होना चाहिए या फिर बजरंग दल में होना चाहिए। प्रत्येक घर से एक पुत्र को धर्म की रक्षा और राष्ट्र की रक्षा के लिए अग्रणी रहना चाहिए। आ चारों तरफ सनातन धर्म को तोड़ने वाले लोग हैं, लेकिन मेरी माताओं ने धर्म और राष्ट्र को संभाल के रखा है। माताएं पूजा-पाठ, व्रत, अनुष्ठान, कथा करती हैं। उन्होंने सनातन को संभाल रखा है, नहीं तो वे कब का सनातन को समाप्त कर चुके होते।

स्कूल शिक्षा पर भी उठाए सवाल

स्कूल शिक्षा पर भी उठाए सवाल

कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पहले गुरुकुल होते थे। आज स्कूल होते हैं। उन्होंने सबसे पहले गुरुकुल समाप्त किए। उन्हें पता था कि गुरुकुल में पढ़ने वाला कभी नौकर नहीं बनेगा। सिर्फ राजा ही बनेगा। उन्हें नौकर बनाने थी, इसलिए उन्होंने कहा कि स्कूल शुरू कर दो। क्योंकि अगर यह स्कूल में पढ़ेंगे तो किसी ना किसी कंपनी में नौकर ही बनेंगे अगर गुरुकुल में पढ़ते तो राजा बन जाएंगे इसलिए उन्होंने गुरुकुल समाप्त कर दी है और स्कूल शुरू कर दी है कॉन्वेंट स्कूल शुरू कर दी है स्कूलों में सिर्फ यह सिखाया जाता है कि पैसे कैसे कमाना है। वहां सिखाया जाता है कि लोगों को कैसे बेवकूफ बनाना है। पंडित जी ने कहा कि हर स्कूल में सिखाया जाता है कि तुम दूसरों से धन कैसे निकलवा पाओ, लेकिन गुरुकुल में सिखाया जाता है कि तुम राष्ट्र की रक्षा कैसे कर सकते हो। सनातन धर्म को कैसे बचा सकते हो गुरुकुल और स्कूल में जमीन आसमान का अंतर है।

दलित नेता ने मिश्रा के बयान पर किया पलटवार

दलित नेता ने मिश्रा के बयान पर किया पलटवार

स्थानी कांग्रेस और दलित नेता महेश मालवीय ने कहा कि कभी संविधान बदलने की बात करते है, कभी स्कूल के बारे में इतना कुछ कह दिया क्योंकि ये लोग नहीं चाहते अपने लोग शिक्षित बने। उन्होंने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा शिव पुराण पढ़ने बैतूल आए हैं,बहुत अच्छा होता दिल से शिवपुराण पढ़ते, सुनाते और विदाई ले लेते। हम बैतूल वासी वैसे भी "अथिति सत्कार" में सबसे आगे होते हैं । अब पंडित जी का कहना है कि 'बच्चे स्कूल में पढ़ने से किसी कंपनी में नौकर बनते हैं' तो पंडित जी आप भी अपने बच्चे को स्कूल मत भिजवाइये, क्या मतलब उसे नौकर बनाने से, हमें हमारे बच्चों को स्कूल भिजवा कर नौकर ही बनाना हैं। ताकि वो आप जैसे लोगो से सवाल पूछ सके, आप जैसे लोगो पर सवाल खड़ा कर सकें। क्योंकि अब हम वो समय नही लाने देंगे,कमर में झाड़ू बांध कर चलना होता था। हम हमारी स्कूली शिक्षा से ही आप जैसे लोगो से सवाल पूछना सीखे हैं, आप जैसे लोगों पर सवाल खड़ा करना सीखें है तर्क करना सीखें हैं,अंधभक्ति नहीं।

बीजेपी के पक्ष में प्रचार का करने का लगा था आरोप

बीजेपी के पक्ष में प्रचार का करने का लगा था आरोप

इससे पहले भी मिश्रा पर बीजेपी के पक्ष में प्रचार का आरोप लगा था। दरअसल पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के पुराने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि माननीय मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी से बड़ी विनम्रता से पूछना चाहता हूं कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है? आप कह रहे हैं कि मोदी है तो हिंदू है क्या हिंदुओं का अस्तित्व मोदी जी के जन्म लेने के बाद ही हुआ है? सनातन धर्म, जिसे अब हिंदू धर्म भी कहा जाता है, हजारों साल पुराना है। अनंत है आपके ये वचन हमारे सनातन धर्म, उनकी मान्यता, परंपरा संस्कार और संस्कृति के विरुद्ध है। आप धार्मिक कथा कह रहे हैं या मोदी जी का प्रचार कर रहे हैं?

इस वीडियो ने कर दिया था फेमस

इस वीडियो ने कर दिया था फेमस

सीहोर वाले कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा उत्सव में फेमस हुए जामुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसमें मिश्रा जी बिना पढ़े परीक्षा पास कराने की गारंटी लेते हुए सुनाई दे रहे थे। पंडित जी ने कहा था कि अगर आपके बच्चे ने साल भर पढ़ाई नहीं की है, तो बेलपत्र के बीच वाली पत्ती पर शहद लगा लीजिए और शिवलिंग पर जाकर बच्चे के हाथ से उसे चिपका दीजिए। बच्चे ने भले ही साल भर पढ़ाई नहीं की हो, लेकिन जिस विषय की परीक्षा के लिए ले जा रहा होगा उस विषय में पास हो जाएगा।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कमलनाथ और प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो हुआ था वायरल

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कमलनाथ और प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो हुआ था वायरल

अभी हाल में ही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कमलनाथ और पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें पूर्व सीएम कमलनाथ ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से कह रहे थे कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में चल-चलकर हम तो 7 दिन से मर रहे हैं,सुबह 6 बजे से चलना पड़ता है,राहुल गांधी का एक ही प्रिंसिपल हैं,एक दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलूंगा,24 किलोमीटर प्रतिदिन चलने के सिद्धांत पर आप भी चलोगे,इंदौर में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला करा रहे प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा उसी में शामिल होने अपने बेटे सांसद नकुलनाथ के साथ इंदौर आए थे कमलनाथ।

ये भी पढ़ें : मंदसौर की बेटियों पर विवादित बयान देने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी, जानिए पूरा मामला

Comments
English summary
Pradeep Mishra big statement in Betul, one son from every house should be in Sangh-Bajrang Dal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X