भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेबस पिताः एंबुलेंस नहीं मिलने पर नवजात शव को bike की डिग्गी में लेकर DM ऑफिस पहुंचा व्यक्ति

Google Oneindia News

Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलने के साथ मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मजबूर पीता नवजात शिशु का शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली तो वह अपनी बाइक की डिग्गी में नवजात के शव को रखकर डीएम ऑफिस जा पहुंचा और फिर अपने गांव ले गया। दिनेश की पत्नी पेट से थी और वह उसे लेकर सिंगरौली के जिला अस्पताल पहुंचा। वहां पर उसे निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। निजी हॉस्पिटल में 5 हजार रुपए जमा करने पर पत्नी एडमिट हो सकी। अल्ट्रासाउंड में पता चला कि बच्चे की गर्भ में ही मृत्यु हो गई है।

Singrauli Newborn Baby Motorcycle Diggy

परिणाम स्वरूप फिर उसे जिला हॉस्पिटल भेजा गया, जहां मृत बच्चे का जन्म हुआ। जब दिनेश ने एंबुलेंस की मांग की तो उसे वह सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। मजबूरन दिनेश अपने नवजात बच्चे के शव को बाइक की डिग्गी में रखकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और शिकायत की। पूरे मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

सिंगरौली जिले की सीमा यूपी से लगती है और यूपी के सोनभद्र जिले के कई गांव के लोग इलाज कराने सहित अन्य जरूरी कामकाज के लिए सिंगरौली आते हैं। सोनभद्र का जिला मुख्यालय उन गांव से सिंगरौली की तुलना में ज्यादा दूरी पर है। ऐसा ही कुछ दिनेश कुमार के बीजपुर गांव का है। यह गांव सोनभद्र जिला मुख्यालय से 105 किलोमीटर दूर और सिंगरौली के पास पड़ता है।

यह घटना सामने आने पर कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने जांच के निर्देश दिए हैं और उसके उपरांत कार्रवाई की बात कही है।

मध्य प्रदेश का यह पहला मामला नहीं है जब मानवता शर्मसार हुई हो। इससे पहले भी शव को सिंगरौली जिले में बाइक पर बांधकर और मरीजों को हाथ ठेला पर ले जाने की घटना सामने आते रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Shahdol: अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस तो मां की लाश को लकड़ी से बांध मोटरसाइकिल पर घर ले गए बेटे'यह भी पढ़ें- Shahdol: अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस तो मां की लाश को लकड़ी से बांध मोटरसाइकिल पर घर ले गए बेटे'

Comments
English summary
Newborn, Motorcycle, Diggy, Bijpur,Dinesh, Singrauli Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X