भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भोपाल में हमीदिया की नई बिल्डिंग का मंत्री सारंग ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार

मंत्री विश्वास सारंग ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जीएमसी में फ़ूड कोर्ट बनेगा। फ़ूड कोर्ट्स में होगी बड़े ब्रांड्स की फ़ूड चैन।

Google Oneindia News

भोपाल, 28 जुलाई। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हमीदिया अस्पताल के नई बिल्डिंग में इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट के निर्माण और सुल्तानिया अस्पताल के स्थानांतरण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री सारंग ने इमरजेंसी, पीडियाट्रिक और प्रसूति और स्त्री रोग विभाग के सभी वार्डों में व्यवस्थाओं को देखा और कमियों पर नाराजगी जताई।

प्राइवेट अस्पतालों से भी बेहतर सुविधाएं होंगी उपलब्ध

प्राइवेट अस्पतालों से भी बेहतर सुविधाएं होंगी उपलब्ध

मंत्री सारंग ने कहा कि एक ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में मरीजों और उनके परिजन को हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में प्राइवेट अस्पतालों से भी बेहतर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि विभाग के लिए रिक्रूटमेंट भी पूरा कर लिया गया है, जिससे लगभग एक माह में यह विंग बनकर तैयार हो जाएगा।

नए भवन के हर कक्ष के बाहर लगेगी चेकलिस्ट

मंत्री सारंग ने इमरजेंसी विभाग के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर कार्य को गति देने के लिये पीआईयू के अधिकारियों को सर्वे कर चेकलिस्ट तैयार करने के निर्देश दिये। इस चेकलिस्ट में शेष बचे कार्य, जिम्मेदार व्यक्ति, संबंधित विभाग एवं मेडिकल इक्यूपमेंट का विवरण दिया जायेगा।

सुल्तानिया अस्पताल होगा जल्द स्थानांतरित

सुल्तानिया अस्पताल होगा जल्द स्थानांतरित

मंत्री सारंग ने कहा कि सुल्तानिया अस्पताल के स्थानांतरण की कार्य-योजना पूरी कर ली गयी है। अस्पताल के स्थानांतरण में लगभग एक माह का समय लगेगा।

इमरजेंसी में प्रवेश के लिए नया प्रवेश द्वार बनाने के दिए निर्देश

मंत्री सारंग ने हमीदिया अस्पताल के नवीन इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में एंबुलेंस सहित मरीजों को लाने वाले वाहनों के प्रवेश के लिये पीरगेट की ओर से मोड़ से लगी अस्पताल की बाउंड्री-वॉल को तोड़कर प्रवेश द्वार के निर्माण के निर्देश दिये। साथ ही मंत्री सारंग ने इमरजेंसी डिपार्टमेंट में बने वेटिंग एरिया के शेड को भी बढ़ाने के निर्देश दिए।

मंत्री सारंग ने बच्चों के पालकों से की बात

मंत्री सारंग ने बच्चों के पालकों से की बात

मंत्री सारंग ने हमीदिया अस्पताल के नवीन भवन के पीडियाट्रिक विभाग में बने ऑडियोथेरेपी रूम में बच्चों के उपचार के लिए आए पालकों से बातचीत की और बच्चों का हाल-चाल जाना। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर्स द्वारा दी जा रही सेवा के बारे में जानकारी ली, जिस पर पालकों ने संतुष्टि जाहिर की।

कंट्रोल रूम में लापरवाही मिलने पर एजेंसी के अधिकारियों को लगाई फटकार

कंट्रोल रूम में लापरवाही मिलने पर एजेंसी के अधिकारियों को लगाई फटकार

मंत्री सारंग ने हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के अग्नि नियंत्रण कक्ष और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए लापरवाही को लेकर पीआईयू एजेंसी के अधिकारियों से अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कंट्रोल रूम में लापरवाही करने को लेकर कंपनी पर जुर्माना लगाने के साथ ही पेमेंट रोकने के भी निर्देश दिए।

ऑपरेशन थियेटर की कारपेट ख़राब होने पर ठेकेदार को जताई नाराजगी

मंत्री सारंग ने महिला और प्रसूति विभाग के निरीक्षण में ऑपरेशन थियेटर की कारपेट खराब होने पर ठेकेदार पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने लिखित में रिपोर्ट तलब करते हुए एजेंसी के खिलाफ शिकायत करने तथा जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

जीएमसी में रिक्रियेशन सेंटर में बनेगा फूड कोर्ट

जीएमसी में रिक्रियेशन सेंटर में बनेगा फूड कोर्ट

मंत्री सारंग ने गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स एवं कॉलेज कैंटीन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कैंटीन में चिकित्सा छात्र-छात्राओं से चर्चा की। छात्रों से संवाद के दौरान उन्होंने कैंटीन में मिल रहे भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली, जिसके बाद मंत्री श्री सारंग ने रिक्रियेशन सेंटर के कॉलेज कैंटीन को फूड कोर्ट बनाने के निर्देश किये। इस कैंटीन में बड़ी फूड चैन भी उपलब्ध होगी।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ जितेन शुक्ला, कॉलेज के डीन डॉ अरविंद राय, हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ अशीष गोहिया, विभागाध्यक्ष पीडियाट्रिक डॉ ज्योत्सना श्रीवास्तव और पीआईयू के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : भोपाल की जामा मस्जिद के नीचे मंदिर होने का दावा, संस्कृति बचाओ मंच ने गृहमंत्री को दिया ज्ञापन

Comments
English summary
minister government inspected Hamidia new building and Sultaniya Hospital in Bhopal!
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X