भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्यप्रदेश में निजी बस संचालकों को बड़ी राहत, 3 महीने का 103 करोड़ रुपये का टैक्स माफ, आदेश जारी

सरकार ने निजी बस संचालकों का 103 करोड़ रुपये के टैक्स को माफ करने का आदेश जारी कर दिया है। कोरोना महामारी के समय देश सहित प्रदेश में बस संचालन बंद हो गया था

Google Oneindia News

भोपाल,9 अगस्त। मध्य प्रदेश कैबिनेट ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बड़ा फैसला फैसला लिया है। सरकार ने निजी बस संचालकों का 103 करोड़ रुपये के टैक्स को माफ करने का आदेश जारी कर दिया है। कोरोना महामारी के समय देश सहित प्रदेश में बस संचालन बंद हो गया था, ऐसे में बस मालिकों द्वारा लगातार टैक्स माफी की बात की जा रही थी। बस संचालकों की मांग पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रयास से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 103 करोड़ रूपये का टैक्स माफ किया गया। प्रदेश के समस्त बस मालिकों ने परिवहन मंत्री से शासन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

Big relief to private bus operators in Madhya Pradesh 103 crore tax waived for 3 months

परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि एमपी की शिवराज सरकार जन-हितैषी है। राज्य सरकार जानती है कि कोरोना से सिर्फ गरीब या सामान्य आदमी ही प्रभावित नहीं हुआ, बल्कि बड़े स्तर पर लोगों को नुकसान हुआ। इसी सोच का परिणाम है कि जब मैंने मुख्यमंत्री चौहान तक आपकी बात पहुँचाई तो टैक्स माफी पर उन्होंने तुरंत अपनी सहमति व्यक्त की।

एमपी के समस्त बस एसोसिएशन के सदस्य लगातार टैक्स माफी को लेकर प्रदेश सरकार से मांग कर रहे थे। बता दे कि जून में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कोरोना की दूसरी लहर में निजी बस संचालकों के टैक्स माफी करने को लेकर सरकार के सामने प्रस्ताव रखा था। जिसे सरकार द्वारा मान भी लिया गया था। इसके बाद कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूर करते हुए इसके आदेश जारी किए है।

इस तरह मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में निजी बस संचालकों को बड़ी राहत देते हुए 3 महीने का 103 करोड़ का टैक्स माफ कर दिया है। बता दिए टेक्स्ट अप्रैल 2021 से लेकर जून 2021 तक का माफ किया गया है।

ये भी पढ़ें : आशिक के साथ 4 साल के बच्चे को छोड़, मां हुई रफू चक्कर, भोपाल पुलिस ने प्रेमी के घर से किया बरामदये भी पढ़ें : आशिक के साथ 4 साल के बच्चे को छोड़, मां हुई रफू चक्कर, भोपाल पुलिस ने प्रेमी के घर से किया बरामद

Comments
English summary
Big relief to private bus operators in Madhya Pradesh 103 crore tax waived for 3 months
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X