भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

परिषद में सामने आई महापौर और अध्यक्ष की अनबन, पार्षदों ने उठाया वार्डों के विकास कार्य में अनदेखी का मुद्दा

राजधानी भोपाल में नगर निगम कार्यालय में परिषद की बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष और महापौर के बीच अनबन सामने आई। दरअसल नीमच विंड एनर्जी प्लांट पर अध्यक्ष ने समिति बना दी।

Google Oneindia News
Bhopal Municipal Council, there was rift between Chairman Suryavanshi and Mayor Malti Rai.

राजधानी भोपाल में नगर निगम परिषद की बैठक आज परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महापौर मालती राय ने नीमच विंड एनर्जी प्लांट को लेकर अपनी बात रखी, लेकिन पार्षद इससे संतुष्ट नहीं हुए, इसको लेकर जमकर विवाद हुआ। इसी तरह अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब को हटाने सहित कुछ अन्य मुद्दों में परिषद में गर्मागर्म बहस हुई। कांग्रेस पार्षदों ने भी परिषद को घेरा नीमच प्लांट मामले में अध्यक्ष ने एक समिति बनाकर जांच कराने की बात कही। बता दे नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब लगातार रेहड़ी पटरी व ठेला लगाने वालों को लगातार परेशान करते है, ऐसी शिकायत है पार्षदों के पास आती रहती हैं। इसी बात को लेकर आज परिषद में जमकर बहस हुई। वहीं वार्ड क्रमांक 34 से निर्दलीय पार्षद पप्पू विलास ने वार्ड के विकास कार्यों में अनदेखी को लेकर महापौर को घेरा।

 महापौर और अध्यक्ष के बीच अनबन !

महापौर और अध्यक्ष के बीच अनबन !

नगर निगम परिषद की बैठक में एक बार फिर महापौर मालती राय और परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की अनबन सामने आई। दरअसल बैठक शुरू होते ही महापौर नीमच विंड एनर्जी प्लांट पर अपनी सफाई देने लगी इस पर अध्यक्ष ने कहा कि अभी इस बिंदु पर चर्चा शुरू नहीं हुई है इस बीच दोनों दलों के पार्षदों के बीच खासा विवाद हुआ। इस दौरान अध्यक्ष ने नीमच प्लांट को लेकर एक समिति बनाने की बात कही। जबकि भाजपा पार्षद दल की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित करने पर सहमति बनी थी, फिर भी अध्यक्ष सूर्यवंशी ने इसके लिए समिति बना दी।

कांग्रेस पार्षदों ने महापौर को घेरा

कांग्रेस पार्षदों ने महापौर को घेरा

कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि जानबूझकर एक एजेंसी को ओबालाइज करने के लिए इस प्रोजेक्ट को लाया जा रहा है। ज्ञात हो कि पिछली बैठक में आसंदी से अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने इस प्रस्ताव को लेकर पुनर्विचार के लिए लौटा दिया था। कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि नीमच में प्रोजेक्ट डालने की क्या जरूरत है? भोपाल में ही ये प्रोजेक्ट डाला जा सकता है।

निर्दलीय पार्षद घाडगे ने वार्डों के विकास कार्य में अनदेखी का मुद्दा उठाया

निर्दलीय पार्षद घाडगे ने वार्डों के विकास कार्य में अनदेखी का मुद्दा उठाया

भोपाल के वार्ड क्रमांक 34 से निर्दलीय व वरिष्ठ पार्षद पप्पू विलास राव घाडगे ने अपने क्षेत्र सहित भोपाल के कई वार्डों में विकास कार्यों को लेकर फाइलों में हो रही लेटलतीफी को लेकर परिषद की बैठक में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में भले ही कांग्रेस का विधायक है, लेकिन जनता ने हमें चुनकर परिषद में भेजा है, इसलिए महापौर और अध्यक्ष से निवेदन है कि फाइलों को समय पर आगे बढ़ाया जाए, जिससे विकास कार्यों में कोई रुकावट ना बन सके। वहीं कई पार्षदों का कहना है कि मालती राय में निर्णय लेने की क्षमता नहीं हैं। वे अधिकारियों के कहने से कार्य करती हैं और पार्षदों के सुझावों की अनदेखी करती हैं।

निगम के हित में है विंड प्लांट

निगम के हित में है विंड प्लांट

बता दे जिस प्लांट पर 2 महीने से बवाल मच रहा है। जानकारों की माने तो वे नगर निगम के हित में हैं। इससे निगम को हर साल ₹7 करोड़ की बचत होगी। निगम को केवल ₹30 करोड़ खर्च करना है और इसके बदले में 25 सालों तक निगम ₹3.47 प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलेगी। साथ ही 25 साल बाद में प्लान निगम को हैंडोवर हो जाएगा। अभी हर महीने निगम का ₹11 से 12 करोड़ पर बिल के में खर्च हो रहा है।

ये भी पढ़ें : भैंस को पालने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, नस्ल में होगा सुधार, खास तकनीक से जन्म लेगी फीमेल बफैलो कॉफये भी पढ़ें : भैंस को पालने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, नस्ल में होगा सुधार, खास तकनीक से जन्म लेगी फीमेल बफैलो कॉफ

English summary
Bhopal Municipal Council, there was rift between Chairman Suryavanshi and Mayor Malti Rai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X