भिंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चंबल के इस गांव की मिट्टी से निकल रहे हैं प्राचीन सभ्यता के अवशेष

भिंड के नौधा गांव मे खुदाई मे प्राचीन सभ्यता के अवशेष मिकल रहे हैं। अब तक भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सिर समेत कई देवी देवताओं की मूर्तियां निकल चुकी हैं।

Google Oneindia News

भिंड, 16 मई। चंबल की माटी से प्राचीन सभ्यता के अवशेष निकल रहे हैं। इन अवशेषों में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का सिर भी शामिल है। चंबल में स्थित भिंड जिले के नौधा गांव में खुदाई के दौरान चांदी और तांबे के सिक्के भी निकल रहे हैं। पुरातत्व विभाग का कहना है कि जो प्राचीन सभ्यता के अवशेष प्राप्त हो रहे हैं वे 9वीं और 10वीं शताब्दी के हो सकते हैं।

buddh

भिंड जिले का नौधा गांव इन दिनों अपनी मिट्टी में छुपी हुई प्राचीन सभ्यता के अवशेषों को लेकर सुर्खियों में है। गांव में खुदाई करने पर प्राचीन सभ्यता के अवशेष प्राप्त हो रहे हैं। गांव में जब भी कोई निर्माण कार्य होता है तो इसके लिए गांव में खुदाई की जाती है। खुदाई के दौरान ही जमीन के नीचे से यह प्राचीन सभ्यता के अवशेष निकल रहे हैं।

soil

गांव में गढ़ी और खेरा स्थान से निकल रहे हैं प्राचीन सभ्यता के अवशेष
गांव में होने वाले निर्माण कार्यों के लिए मिट्टी की खुदाई का काम गांव की गढ़ी और खेरा पर किया जाता है। गढ़ी और खेरा वह स्थान है, जहां से मिट्टी निकाल कर उसका उपयोग किया जाता है। खास बात यह है कि इन दोनों ही स्थानों पर मिट्टी को खोदने पर प्राचीन सभ्यता के अवशेष निकल रहे हैं। कुछ साल पहले जब यहां खुदाई की गई थी तो बड़ी संख्या में चांदी के सिक्के निकले थे लेकिन अब खुदाई करने पर यहां तांबे के सिक्के निकलते हैं।

statue

3 वर्ष पहले खुदाई के दौरान निकला था भगवान बुद्ध की प्रतिमा का सिर

गांव में मिट्टी की जरूरत पड़ने पर 3 वर्ष पहले खुदाई की गई थी तो खुदाई के दौरान जमीन से भगवान बुद्ध की प्रतिमा का सिर निकला था। भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सिर को गांव में ही मौजूद खेरा माता के एक मंदिर में रख दिया गया।

statue

खुदाई के दौरान देवी देवताओं की प्रतिमा भी निकली
इस गांव में खुदाई के दौरान कई बार देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी निकल चुकी हैं। इसके अलावा पत्थर के बने हुए कुछ पुराने बर्तन भी खुदाई में मिल चुके हैं, जो इस बात को प्रमाणित करते हैं कि यहां कोई प्राचीन सभ्यता रही होगी।

गांव में कभी नहीं पहुंचा पुरातत्व विभाग का अमला
नौधा गांव की सरपंच रीमा खरे ने बताया कि उनके गांव में पिछले 30 साल से खुदाई के दौरान प्राचीन सभ्यता के अवशेष निकल रहे हैं। जब खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के मिले थे तो उन्हें तहसील में जमा करवा दिया गया था। इस बात की जानकारी भी प्रशासन को कई बार दी जा चुकी है लेकिन अभी तक पुरातत्व विभाग की तरफ से कोई भी टीम गांव में नहीं पहुंची है।

200 साल पुराना है नौधा गांव
ग्रामीण बताते हैं कि उनका गांव तकरीबन 200 साल पुराना है। 200 साल पुराने इस गांव में 5000 की आबादी है और सभी समाज के लोग इस गांव में निवास करते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि जब भी खुदाई के दौरान कोई मूर्ति या अन्य सामान मिलता है तो वह इसे खेरे वाली माता के मंदिर में रख देते हैं। भगवान बुद्ध की प्रतिमा का सिर भी इसी मंदिर में रख दिया गया है।

9वीं और 10वीं शताब्दी के हो सकते हैं अवशेष
जिला पुरातत्व अधिकारी वीरेंद्र पांडे का कहना है कि नौधा गांव में जमीन के नीचे से निकल रहे अवशेष प्राचीन सभ्यता के हैं, उन्होंने बताया कि यह अवशेष 9वीं और 10वीं शताब्दी के हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे जल्द ही नौधा गांव में जाएंगे और उस इलाके का निरीक्षण करेंगे।

Comments
English summary
remains of ancient civilization are coming out in the excavation of land in naudha in village of bhind
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X