अलवर वायरल वीडियो : धारदार हथियार से पालतू कुत्ते के तीन पैर काटे, जानिए वजह
अलवर, 18 जून। राजस्थान के अलवर जिले क रैणी इलाके से पशु क्रूरता की सारी हदें पार कर देने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक ने धारदार हथियार से पालतू कुत्ते के तीन पैर काट दिए।

इस वारदात को अंजाम देने के पीछे बताया जा रहा यह पालतू कुत्ता आरोपी के पड़ोसी का है, जो उसकी बकरी के बच्चे को उठा ले गया था। इस बात से खफा होकर इसने कुत्ते के पैर काट दिए। कुत्ते की कुछ देर बाद मौत हो गई। इस संदर्भ में पुलिस थाने में मामला भी दर्ज हुआ है।
रैणी पुलिस थाने में कुत्ते के मालिक ने पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के 4 जनों के खिलाफ उसके 2 वर्ष के पालतू कुत्ते के तीन पैर धारदार हथियार से काटकर मारने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने कुत्ते के शव का रैणी पशु चिकित्सालय मे पोस्टमार्टम भी करवाया।

एएसआई रामभजन मीणा ने बताया कि रैणी कस्बा निवासी अशोक पुत्र कालूराम मीणा ने मामला दर्ज कराया कि उसने एक कुत्ता पाल रखा था, जिसके बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बाबू पुत्र मिड्या मीणा, संतोष पुत्र बाबू मीणा, सोनू व जीतू पुत्रान कृपाल मीणा ने 3 पैर काट दिए। मना करने पर उसे भी मारने के लिए दौड़े। तीन पैर कटने के करीब 2-3 घण्टे बाद कुत्ते की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Sher
Singh
Jatav
CRPF
:
श्रीनगर
में
आतंकी
मुठभेड़
में
अलवर
का
बेटा
सीआरपीएफ
जवान
शेरसिंह
जाटव
शहीद