उल्लू से ट्रेन से टकराकर फोड़ दिया शीशा, RPF ने उल्लू को लिया कब्जे में, देखें VIDEO
अलवर। हवाई जहाज के पक्षियों के टकराने के कारण आपात लैडिंग के मामले तो खूब सुने थे, मगर यहां तो एक उल्लू ने ट्रेन रोक दी। मामला राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली इलाके का है। यहां पर बुधवार सुबह हावड़ा एक्सप्रेस से उल्लू टकरा गया था। उल्लू के टकराने के बाद इंजन में लगा कांच टूट गया। घटना के बाद ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देरी से चली।

मौके पर पहुंची आरपीएफ ने घायल उल्लू को कब्जे में ले लिया। उसे पशु चिकित्सालय भेजा गया। सुबह दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। जोधपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन 12308 सुबह करीब 4.15 बजे अलवर जिले के खेड़ली के पास से गुजर रही थी।

इस दौरान इंजन के दरवाजे की खिड़की पर अचानक एक उल्लू आकर टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खिड़की में लगा कांच टूट गया। कोई हादसा न हो, इसके चलते ट्रेन को रोक दिया गया। सुबह 5.50 बजे ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया।
Kargil
Vijay
Diwas
:
कारगिल
युद्ध
में
शहीद
हुए
थे
राजस्थान
के
52
फौजी,
अकेले
झुंझुनूं
के
थे
22
सपूत