अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात ATS ने चलाया ऑपरेशन 'गियर बॉक्स', मिली ₹200 करोड़ की ड्रग्स, दुबई से लाई गई

By Vijay Singh
Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और राजस्व खुफिया महानिदेशक (डीआरआई) के जॉइंट ऑपरेशन 'गियर बॉक्स' के तहत लगभग 200 करोड़ की ड्रग्‍स जब्‍त की गई हैं। ड्रग्‍स के बॉक्‍स दुबई से एक कंटेनर में लाए गए थे, जिन्‍हें जांच-दल ने कोलकत्ता पोर्ट से हासिल किया। एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि, 72 पैकेटों में से 39.5 किलो ड्रग्‍स मिली, ये ड्रग्स कोलकाता पोर्ट पर कबाड़ यार्ड के नीचे एक कंटेनर में थी। उस कंटेनर में दुबई के जेबेल अली पोर्ट से 9.3 टन हेवी मेटल स्क्रैप रखा गया था।

डीआरआई और एटीएस का जॉइंट ऑपरेशन

डीआरआई और एटीएस का जॉइंट ऑपरेशन

डीआरआई और एटीएस के जॉइंट ऑपरेशन के कारण दुबई की एसएससी जनरल ट्रेडिंग कंपनी से भारत लाए गए ड्रग्‍स को जब्‍त किया जा सका। इस बारे में जांच-अधिकारियों ने कहा कि, गुजरात एटीएस और डीआरआई द्वारा चलाए गए जॉइंट ऑपरेशन में गियर बॉक्स और धातु स्क्रैप की गहन जांच की गई थी। जहां गियर बॉक्स खोलने पर 39.5 किलो पाउडर मिला। संदेह के आधार पर पाउडर की पड़ताल मादक पदार्थ के रूप में की गई, वहीं कंटेनर को लेकर भी विस्तृत जांच चल रही है। एक अधिकारी ने बताया कि, हेरोइन जैसा पाउडर एक पुराने और इस्तेमाल किए गए गियर बॉक्स के अंदर स्पेयर पार्ट्स के साथ छिपा हुआ था। स्पेयर को हटाने के बाद, उस पाउडर को प्लास्टिक की थैली में भर दिया गया और गियर बॉक्स को बंद कर दिया गया।

पोर्ट पर यार्ड के नीचे एक कंटेनर में मिली ड्रग्‍स

पोर्ट पर यार्ड के नीचे एक कंटेनर में मिली ड्रग्‍स

डीजीपी आशीष भाटिया ने बताया कि, जो ड्रग्स जब्‍त की गई है, उसे कबाड़ के डिब्बे में लाया गया था, जिसमें कुल 72 पेटियां थीं, जिनमें से कुछ नशीले पदार्थों को गियर बॉक्स के नट बॉक्स खोलकर अंदर से जब्त किया गया है। जिसमें से दूसरे गियर बॉक्स का नट बोल्ट खोला गया, उसकी अभी जांच चल रही है। डीजीपी ने कहा कि, यह सामने आया है कि, जब्‍त की गई ड्रग्‍स दुबई की एसएससी जनरल ट्रेडिंग कंपनी से आई। उन्‍होंने कहा कि, इससे पहले एक जॉइंट ऑपरेशन में 395 किलोग्राम कपड़ा सूत में 75 किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की गई थी।

दिल्‍ली में 2 अफगानिस्तानियों से जब्‍त की गईं 1 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा की ड्रग्‍सदिल्‍ली में 2 अफगानिस्तानियों से जब्‍त की गईं 1 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा की ड्रग्‍स

गुजरात में फैक्‍ट्री का पर्दाफाश हुआ था

गुजरात में फैक्‍ट्री का पर्दाफाश हुआ था

डीजीपी ने कहा कि, जब्त की गई ड्रग्‍स को किस देश में भेजा जाना था, पैसे की आवाजाही और इसके पीछे कौन शामिल है, इसकी पूरी जानकारी हासिल की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि, ऐसे मामलों का पर्दाफाश करने में गुजरात पुलिस पहले भी सक्रिय रही है और आगे भी रहेगी। वहीं, ऐसी खबरें आती रही हैं कि कई अधिकारियों की जान भी खतरे में है। बता दें कि, ड्रग्स का निर्माण ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में होता है, इस साल गुजरात में भी फैक्‍ट्री का पर्दाफाश हुआ था।

English summary
Gujarat ATS and DRI's joint operation 'Gear Box', ₹200 crores drugs seized
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X