क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक: सिद्धारमैया ने ली मुख्‍यमंत्री पद की शपथ

Google Oneindia News

बैंगलोर। कर्नाटक में कांग्रेस नौ साल बाद अपने बलबूते सत्ता में लौट आई। विधायक दल का नेता चुने गए सिद्धारमैया ने सोमवार को राज्य के 22वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल एचआर भारद्वाज ने 64 वर्षीय सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। मात्र 10 मिनट के इस संक्षिप्त समारोह में 50,000 से अधिक लोग मौजूद थे।

समारोह में सिद्धारमैया के निर्वाचन क्षेत्र वरुणा से उनके प्रशंसक भी गाजे-बाजे के साथ टोलियों में पहुंचे। उन्होंने लोकनृत्य पेश किया। इस मौके पर सिद्धारमैया के परिजन तथा रिश्तेदार भी मौजूद थे। सिद्धारमैया ने पूर्वाह्न् 11.40 बजे कन्नड़ में शपथ ली। भारद्वाज ने उन्हें सत्यनिष्ठा व संविधान की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थिति प्रमुख नेताओं में मल्लिकार्जुन खड़गे, एम. वीरप्पा मोइली, के. मुनियप्पा, के. रहमान खान तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी मौजूद थे।

Siddaramaiah

मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) के नवनिर्वाचित विधायक शपथ ग्रहण समारोह से अनुपस्थित रहे। बेंगलुरू उत्तर से भाजपा के लोकसभा सदस्य डीबी चंद्रेगौड़ा और नवगठित बीएसआर (बडावा श्रमिक रैथा) कांग्रेस पार्टी के प्रमुख बीआर श्रीरामुलू हालांकि मौजूद थे। कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के कर्नाटक प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री तथा पूर्व विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा भी समारोह में शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि पांच मई को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को आसान बहुमत हासिल हुई है। मतदान 223 सीटों के लिए हुआ, जिसमें कांग्रेस को 121 सीटें मिलीं। भाजपा और जेडी-एस को 40-40 सीटें मिली हैं। पूर्व भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की पार्टी कर्नाटक जनता पार्टी को मात्र छह सीटों से संतोष करना पड़ा। (आईएएनएस)

English summary
Siddaramaiah, who led the Congress' battle against BJP Government's corruption in Karnataka, takes oath as the 22nd Chief Minister of the state.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X