हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

600 पुलिसवालों को चकमा देकर मोस्टवांटेड कोलवीर फरार

Google Oneindia News

STF
भिवानी। जिस तरह साल 2011 की सर्दियों में दर्जनों पुलिसवालों को दो लाख का ईनामी मोस्टवाटेंड बदमाश कोलवीर खेतों में चकमा देकर गायब हो गया था वैसी ही इस बार 16 नवंबर को कोलवीर फिर से उन्हीं खेतों में देखे जाने के बाद गायब हो गया। फर्क इतना है कि उस समय कुछ दर्जन पुलिस वाले थे वहीं इस बार करीब 600 पुलिसकर्मी हथियारों सहित खेतों की खाक छानते रहे। अब इसे पुलिस की नाकामी कहा जाए या फिर कोलवीर का शातिर दिमाग कि सामने होने के बावजूद भी पुलिस उसे छू तक नहीं पाती है।

बुधवार रात्रि कस्बा बौंदकलां में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार हुआ कोलवीर शुक्रवार फिर से अपने पुराने ठिकाने बौंद,ऊण व रानीला की सीमा में लगते खेतों में पहुंचा। यहां कोलवीर ने एक किसान से रोटी देने की मांग की लेकिन किसान के पास रोटी न मिलने के बाद वह चुपचाप वहां से चला गया। किसान ने तुरंत कोलवीर की जानकारी गांव के सरपंच व पुलिस को दी।

सूचना देने के कुछ मिनटों बाद ही पुलिस की गाडिय़ां व ग्रामीण भारी संख्या में एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे तथा खेतों में कोलवीर की तलाश शुरू कर दी। कमांडों, आम्र्ड फोर्स, स्थानीय, भिवानी व रोहतक जिलों की पुलिस के करीब 600 जवान कोलवीर को तलाशने के लिए पूरे दिन खेतों की खाक छानते रहे।

पुलिस जवानों ने ईख के खेतों में कई घंटों तक लगातर सर्च अभियान चलाया लेकिन नतीजा शून्य निकला। देर सांय तक भी पुलिस बल कोलवीर का सुराग नहीं लगा पाया था। दोपहर में घोड़ा पुलिस को भी सर्च अभियान से जोड़ा गया लेकिन उन्हें भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। खेतों को चारों तरफ से घेरे खड़े ग्रामीण जहां पुलिस के सर्च अभियान पर उंगलियां उठा रहे थे वहीं पुलिसकर्मी पूरे प्रयास करने का राग अलाप रहे थे।

ग्रामीणों का कहना था कि कोलवीर इन्हीं खेतों में अपना ठिकाना बनाए हुए है। वह ईख के खेतों में ईख की तरह ही खड़ा हो जाता है तथा घंटों सांस रोकने की क्षमता रखता है।

ऐसे में पुलिस को एक-एक खेत को बारीकी से जांचने चाहिए लेकिन एक एकड़ में मात्र 10 से 12 पुलिसकर्मी दूरी बनाकर चल रहे है। जिसके चलते कोलवीर पकड़ा नहीं जा रहा है। ज्ञात रहे कि इन्हीं खेतों में पिछले वर्ष दिसंबर माह में एसटीएफ टीम व स्थानीय पुलिस कर्मियों ने कोलवीर को घेर लिया था लेकिन मोस्टवांटेड कोलवीर दोनों हाथों से दनादन गोलियां दागता हुआ आसानी से फरार हो गया था।

उसके बाद पुलिस टीम ने उसे पकडऩे का कभी कोई प्रयास नहीं किया जिसकी वजह से वह वारदातों पर वारदातें करता रहा। पुलिस की नाकामयाबी से ग्रामीणों की भौंहे भी आज तनी हुई दिखाई दे रही थी। ग्रामीण स्पष्ट तरीके से कह रहे थे कि 48 घंटे का समय बीतते ही शनिवार को वे अपनी कार्रवाई को अंजाम देंगे।

सीआईए स्पेशल स्टाफ का इस्पेक्टर व टीम लगी है खोजने में-डीएसपी इस संबंध में जिला हैडक्वाटर डीएसपी करताराम का कहना है कि मोस्टवाटेड अपराधियों को खोजने में सीआईए स्पेशल स्टाफ का इस्पेक्टर व टीम लगाई गई है। इसके अलावा इन अपराधियों के इलाकों के थाना प्रभारियों को इनसे जुड़ी सभी सूचनाएं एकत्रित करने और इनके बारे में विशेष निगरानी रखने की हिदायतें भी दी हुई है। इसके अतिरिक्त सुरक्षा शाखा द्वारा भी इन अपराधियों के बारे में खास तौर से निगरानी के लिए जाल बिछाया गया है। जल्द ही इन्हे काबू कर लिया जाएगा।

Comments
English summary
The most wanted criminal has been absconded in Bhiwani after the shooting incident in Haryana.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X