क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेलवे में सर्विस टैक्स से नहीं बढेगा किराया

Google Oneindia News

Railway Minister Mukul Roy
दिल्ली (ब्यूरो)। महंगाई की मार झेल रही जनता को रेलवे फिर एक बार सुकून देने जा रही है। क्योंकि रेल मंत्री मुकुल राय ने प्रधानमत्री को पत्र लिखकर सूचित किया है कि रेलवे अपने यहां सर्विस टैक्स लागू नहीं करेगी। इससे साफ हो गया है कि रेलवे में एक जुलाई से जो किराया बढ़ना था अब वह नहीं बढेगा। सूत्रों ने बताया कि इसके पीछे पूर्व रेलमंत्री ममता बनर्जी का हाथ है जिसने रेल मंत्री को बुलाकर इसे तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया।

सूत्र बता रहे हैं कि संप्रग सरकार इस समय ममता की खासी दबाव में है और उसकी कोशिश है कि प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी पर उसे मना लिया जाए। इसी कड़ी के तहत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की देखरेख में चल रहे वित्त मंत्रालय से मुकुल राय को सकारात्मक जवाब मिलने की उम्मीद है। वहीं एक सूत्र ने बताया कि मंत्रालय ने भी यह मान लिया है कि रेलवे में उसे सर्विस टैक्स नहीं लगाना है। हालांकि अभी तक कोई सर्कुलर जारी नहीं हुआ है।

वैसे रेलवे के एक अधिकारी ने भी कहा कि रेलवे और वित्त मंत्रालय के बीच भ्रम के चलते यह फैसला लागू नहीं हो पाया है। इसे एक जुलाई से लागू होना था। वित्त मंत्रालय ने सेवा कर की नकारात्मक सूची में सामान और यात्रियों के परिवहन को शामिल किया है, लेकिन रेलवे को वित्त मंत्रालय की ओर से इस आशय की कोई सूचना नहीं मिली है। रेल अधिकारियों को उम्मीद है कि रेल मंत्री के आज दिल्ली लौटने पर तस्वीर साफ होगी।

मुकुल राय ने शुक्रवार को लिखा था पीएम को खत

रेल मंत्री मुकुल रॉय ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यात्री किराये और माल भाड़े पर सेवा कर लागू नहीं करने की मांग की थी। प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के बाद प्रधानमंत्री ही वित्त मंत्रालय का कामकाज देख रहे हैं। इससे पहले राय पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से भी इसका आग्रह कर चुके हैं। रेल किराये पर सेवा कर लागू होने के बावजूद अगर रेलवे यात्रियों पर इसका बोझ नहीं डालती तो उस पर हर साल 6000 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा।

3.6 फीसदी लगना था सर्विस टैक्स

प्रणब मुखर्जी ने जब आम बजट पेश किया था तब उन्होंने सर्विस टैक्स के मानक को बढ़ा दिया था। इस दायरे में रेल सेवा भी आती है इसलिए एक जुलाई से लागू बजट में रेलवे को भी सर्विस टैक्स देना होता जिससे रेल यात्रा और महंगी हो जाती। टैक्स 3.6 फीसदी लगना था।

Comments
English summary
Railway Minister Mukul Roy wrote to Prime Minister, who is now looking after the Finance portfolio, requesting him not to introduce service tax on passenger fare and freight traffic from July 1.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X