क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छह पैरों वाले बच्‍चे के अतिरिक्‍त अंगो को निकाला

Google Oneindia News

baby
इस्लामाबाद। पाकिस्‍तान के डॉक्‍टरों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। अभी हाल ही में छह पैरो वाले बच्‍चे का गुरूवार को सफलतापूर्वक आपरेशन करके उसके अतिरिक्‍त अंगो को निकाल लिया गया है। इस बच्‍चे को जन्‍म पिछले सप्‍ताह हुआ था। उसके अतिरिक्‍त अंग का होना एक बिमारी का परिणाम था।

कराची के नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (एनआईसीएच) के डॉक्टरों ने बताया कि पूरा आपरेशन दो घंटे चला। इस आपरेशन को लेकर काफी असमंजस बना हुआ था लेकिन अब बच्‍चे की हालत स्थिर है। बच्‍चे के सामान्‍य जीवन जीने के लिए, डॉक्‍टर उपचार की योजना बना रहे है। बच्‍चे के पिता इमरान शेख ने ऑपरेशन के लिए डॉक्‍टरों को आभार व्‍यक्‍त किया है।

गौरतलब है कि पाकिस्‍तान में एक मां ने अनोखे बच्‍चे को जन्‍म दिया है। बच्‍चे के पिता इमरान ने डॉक्‍टरों से गुहार लगाते हुए कहा क‍ि डॉक्‍टर साहब हम गरीब है, पत्‍नी के इलाज में सारा पैसा खर्च हो चुका है। दया करके हमारे बच्‍चे को बचा लिजिए।

पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में छह पैरों वाले एक शिशु का जन्‍म हुआ था। डॉक्‍टरों का कहना है कि शिशु के अतिरिक्‍त पैरों को हटाने का मामला काफी गंभीर है। इस काफी लंबा समय लग सकता है। छह पैरों वाले इस बच्‍चे का जन्‍म सुक्‍कुर में हुआ। उस बच्‍चे को कराची के नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (एनआईसीएच) में भर्ती कराया गया था।

एनआईसीएच निदेशक जमाल रजा ने कहा कि शिशु से एक जुड़वां परजीवी जुड़ा हुआ है। ऐसी स्‍थिति में एक बच्‍चे का पूरा विकास होता है जबकि दूसरे का विकास नहीं हो पाता। इस दूसरे बच्‍चे को परजीवी जुडवा कहते है। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों में से एक ही जुड़वा जीवित है और दूसरा परजीवी रूप में है और पूरी तरह से विकसित नहीं है।

अभी तक शिशु स्‍वस्‍थ और उसे एनआईसीएच के गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है लेकिन उससे जुड़े परजीवी पैरों को हटाना एक गम्भीर काम है। पांच डॉक्‍टरों का एक दल बच्‍चे की देखरेख में लगा हुआ है। इमरान शेश (31) एक एक्स-रे तकनीशियन है। पांच साल पहले उनका विवाह 27 वर्षीया अफसाना के संग हुआ था। यह उनका पहला बच्चा है।

Comments
English summary
Doctors in Pakistan say they have successfully operated to save the life of a baby born with six legs due to a rare genetic condition.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X