क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी: खाकी पर खून की छीटें, लॉक अप में ग्रामीण की मौत

Google Oneindia News

Uttar Pradesh Police Logo
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश पुलिस के दामन पर एक और दाग लग गया। इस बार सूबे के लखीमपुर खीरी थाने में रविवार को पकड़कर लाए गए अधेड़ ग्रामीण की पुलिसवालों की पिटाई से मौत हो गई। शव को पुलिसकर्मी जिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। मृतक के बेटे की तहरीर पर सदर कोतवाली में एसओ समेत चार पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने आरोपी एसओ, एसआई समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार खीरी के लोनियनपुरवा गांव में रविवार देर रात खीरी थाने के एसओ शिवाजी सिंह ने दल-बल के साथ भगवानी के घर पर दबिश दी। 55 वर्षीय भगवानी और उसके बेटे लालजी को थाने ले गए। दरअसल बच्चों के विवाद में भगवानी के सगे भाई सीताराम ने रिपोर्ट लिखाई थी। आरोप है कि पुलिस ने थाने में पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई की। भगवानी ज्यादा देर पिटाई सहन नहीं कर सके।

उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मामले को छुपाने की कोशिश की। पुलिसवालों ने भगवानी को डायरिया का रोगी बताकर शव जिला अस्पताल पहुंचा दिया। घरवालों के आने पर मामला खुला। एसपी राजेंद्र सिंह ने आरोपी एसओ शिवाजी सिंह, एसआई बिंद्रा प्रसाद मिश्रा, सिपाही अवधेश सिंह सेंगर, अंकित कुमार, विक्रम प्रसाद को सस्पेंड कर दिया। भगवानी के शव का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों के पैनल से कराया गया।

खाकी की विश्वनीयता पर उठे सवाल

इन घटनाओं ने खाकी की विश्वनीयता पर सवालियां निशान लगा दिए हैं, क्योंकि खाकी के दामन पर दाग के साथ ही खून के छींटे भी पड़ रहे हैं। बता दें कि निघासन थाना परिसर में सोनम की हत्या के बाद शव को जमीन पर गिरे पेड़ की डाल से फांसी पर लटका दिया गया था। इस मामले के तूल पकड़ने पर निघासन थाने के एसओ समेत 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था।

इसके बाद एसपी भी कार्रवाई की जद में आकर रिवर्ट हो गए थे। 12 नवंबर 2011 की रात ढखेरवा चौकी पुलिस की हिरासत में युवक रंजीत की मौत हो गई। पिछली घटना से पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया, बल्कि एक बार फिर हत्या को आत्महत्या में तब्दील करने का तरीका अपनाया और रंजीत की लाश को कार्यालय में ही फांसी पर लटका दिया था।

Comments
English summary
In Uttar Pradesh, Lakhimpur Kheri police station has been suspended after a person died in the police lock-up yesterday. Superintendent of Police said here today that the deceased along with his son was put in the lock-up after they fought with his brother. SP said he died in the lock-up.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X