क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

और कितनी जानें लेगा ये एनआरएचएम घोटाला: दिग्विजय सिंह

Google Oneindia News

Digvijay Singh
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में हुए एनआरएचएम घोटाले में आज चौथी मौत हो गई। जांच के दायरे में चल रहे कंस्‍ट्रक्‍शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएनडीएस) के प्रोजेक्‍ट मैनेजर सुनील वर्मा ने लखनऊ में आज सुबह अपने आवास पर खुदकुशी कर ली। कांग्रेस महासचिव दिग्जिवजय सिंह ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

उन्‍होंने पत्रकारों से कहा कि सुनील वर्मा ने आत्‍महत्‍या नहीं की है और उनकी हत्‍या की गई है। एनआरएचएम घोटाले की तरह इस मामले की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए। पेशे से इंजीनियर सुनील वर्मा ने जो सुसाईड नोट छोड़ा है उसमें उन्‍होंने मौत के लिए किसी को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया है। सीबीआई ने कुछ दिन पहले उनके घर पर छापा मारा था।

गौरतलब है कि इससे पहले भी इस घोटाले में 3 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे पहले सीएमओ विनोद आर्या की उनके आवास के पास ही हत्‍या कर दी गई थी। उसके बाद दूसरे सीएमओ वीपी सिंह को भी उनके आवास के पास मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मार दी गई थी। इस मामले में ही डिप्‍टी सीएमओ वाईएस सचान की भी मौत हो चुकी है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्‍होंने आत्‍महत्‍या की थी या उनकी हत्‍या की गई।

इस घोटाले में बसपा के 2 मंत्रियों की कुर्सी भी जा चुकी है। जिसमें भाजपा में शामिल हुए बाबू राम कुशवाहा का नाम शामिल है। इस मामले में पिछले कुछ दिनों में सीबीआई ने उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में छापेमारी की है। जिसके बाद कई गिरफ्तारियां संभव हैं। एनआरएचएम घोटाले पर सीएजी की भी रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें 2100 करोड़ रुपए का घपला होने की बात कही गई है।

English summary
Congress General Secretary Digvijay Singh Demanded for CBI probe in suicide case of Sunil Verma.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X