क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हनीमून पर आया जर्मन जोड़ा हुआ ठगी का शिकार

Google Oneindia News

Honeymooning German couple cheated
दिल्ली (ब्यूरो)। शादी की यादों को यादगार बनाने के लिए आए जर्मन जोड़े की भारत यात्रा दुस्वप्न बन कर रह गई। हनीमून मनाने आए इस जोड़े को दिल्ली के ठगों ने ठग लिया। ठगी के बाद वे पुलिस के पास गए । पुलिस ने जर्मन जोड़े से ठगी और उगाही करने के आरोप में एयरपोर्ट पुलिस ने नजफगढ़ निवासी टैक्सी चालक राजेंद्र सिंह और जंगपुरा निवासी ट्रेवल एजेंसी के मालिक जहांगीर अहमद वानी को गिरफ्तार किया है। राजेंद्र सिंह की मदद से जहांगीर ठगी करता था। दोनों अब तक दर्जनों विदेशी पर्यटक से ठगी कर चुका हैं।

बोन के रहनेवाले त्रोस्त्तम की शादी दो साल पहले हुई थी। लेकिन हनीमून के लिए वे अब निकले थे। एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त आरए संजीव ने बताया कि जर्मन दंपति कोई त्रोस्त्तम जर्मन दूतावास के जरिए थाने में उगाही और ठगी की शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि दोनों पांच और छह की रात में जर्मनी से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से पहाड़गंज स्थित होटल जाने के लिए प्रीपेड टैक्सी लिया। होटल को ऑनलाइन बुक किया था। उनके मुताबिक टैक्सी चालक ने भ्रमित करते हुए बताया कि कोहरे से कई ट्रेन कैंसिल हो गई है। जिससे पहाड़गंज स्थित होटल में कोई कमरा खाली नहीं है।

उन लोगों को लेकर गोल मार्केट स्थित एक ट्रेवल एजेंसी के कार्यालय ले गया। जहां मौजूद ट्रेवल एजेंट ने उनसे टूर प्रोग्राम पूछा। दंपति ने सोने के लिए एक रूम का इंतजाम करने को कहा तो ट्रेवल एजेंट ने धमकी देते हुए जबरदस्ती उनका राजस्थान का टूर प्रोग्राम बना दिया और उस पर हस्ताक्षर करवा दिया। इसके बाद जबरदस्ती एक लाख 16 हजार रुपये ले लिए। यह भुगतान जबरन वीसा कार्ड से करा लिया।

ट्रेवल एजेंट ने टैक्सी का इंतजाम कर दंपति को पुष्कर भेज दिया। डरे हुए दंपति पुष्कर पहुंचते ही तुरंत दिल्ली लौट आए और तय किया सब कुछ जर्मन दूतावास को बताएंगे। ठगी होने के बावजूद चुप रहना ठीक नहीं है। पुलिस को वानी ने बताया कि वह ट्रेवल एजेंसी में काम करता था। बाद में अपना काम शुरू कर दिया। काम नहीं चला तो ठगी का रास्ता चुन लिया।

Comments
English summary
A German couple chose India as their honeymoon place, but the experience soon turned a nightmare when they were cheated of all their savings by two men as soon as they landed in Delhi, police said.The accused have been identified as Jahangir Ahmed Wani.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X