क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकपाल के लिए स्वतंत्र जांच प्रकोष्ठ होना चाहिए: अन्ना

Google Oneindia News

Lokpal
रालेगढ़ सिद्धि। मजबूत लोकपाल विधेयक के लिए तीन दिन के अनशन पर जाने से पहले अन्ना हजारे और उनकी टीम ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संसद सदस्यों को पत्र लिखकर उनसे हर संभव सर्वश्रेष्ठ कानून बनाने का अनुरोध किया है जिसमें लोकपाल के लिए स्वतंत्र जांच प्रकोष्ठ बनाने का प्रावधान शामिल हो। टीम अन्ना ने अपने पत्र में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ साल भर से चल रहे आंदोलन से जनता ऐसे कानून के इंतजार में है जो प्रभावी तरीके से भ्रष्टाचार से निपट सके। पत्र के अनुसार, देश के मिजाज को देखते हुए संसद ने विधेयक से जुड़े मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा का काम अपने हाथ में लिया है और इसके लिए हम अपने जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हैं।

उन्होंने कहा, हम विधेयक के मौजूदा मसौदे पर निराशा प्रकट करते हैं वहीं हम यह भी चाहते हैं कि जनता की संसद में चर्चा से यथा संभव सर्वश्रेष्ठ कानून सामने आना चाहिए। टीम अन्ना ने कहा, हम अनुरोध करते हैं कि संसद में इन बिंदुओं पर विचार कर उन्हें पारित किया जाए ताकि देश को वास्तविक भ्रष्टाचार निरोधी कानून दिया जा सके। विधेयक के मसौदे में अन्य कई प्रावधानों के प्रति हमारा विरोध बना हुआ है और हम आने वाले सालों और महीनों में विधेयक में सुधार के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।

हजारे पक्ष ने सांसदों से अनुरोध किया है कि लोकपाल और लोकायुक्तों को किसी से शिकायत के बिना अपने स्तर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच करने का अधिकार होना चाहिए। मालूम हो कि संसद में कैबिनेट ने जो लोकपाल बिल पास किया है उसमें अन्‍ना हजारे की मांग को बिल्‍कुल दरकिनार कर दिया गया जिसके चलते वह मंगलवार से मुंबई में तीन दिवसीय अनशन करने वाले हैं। अनशन के बाद अन्‍ना हजारे जेल भरो आंदोलन भी करेंगे।

Comments
English summary

 As the Congress stepped up its attack on Anna Hazare with just less than two days to go before his scheduled fast at Mumbai's MMRDA ground, Team Anna's India Against Corruption (IAC) group wrote an open letter to the Prime Minister and Members of Parliament, re-voicing their demand for a 'stronger' Lokpal Bill.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X