क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुख्‍यमंत्री मुण्‍डा पर हमले का साजिशकर्ता गिरफ्तार

Google Oneindia News

jharkhand
पलामू। झारखण्ड पुलिस ने गुरूवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिस पर आरोप है कि वह नक्सलियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा के पलामू मण्डल के दौरे के दौरान लोहरदगा में उनके काफिले पर हमले की साजिश रच रहा था। लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम लाल बुद्धूनाथ सहदेव है जिससे हमले की साजिश के बारे में पूछताछ की जा रही है।

हालांकि बुद्धू किस गिरोह का सदस्य है इसका खुलासा नहीं हो सका है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने बुद्धू की नक्सलियों के माओवादी समूह के जोनल कमांडर रविंद्र गंजू से मोबाइल पर हो रही बातचीत को इंटरसेप्ट किया और उसके आधार पर उसे धर दबोचा। गंजू को बुद्धू , मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा के काफिले की स्थिति बता रहा था।

पुलिस के अनुसार नक्सली मुख्यमंत्री के काफिले की स्थिति की जानकारी लेकर उन पर हमले की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने बुद्धू को बुधवार को हिरासत में लिया था और उसी दिन मुख्यमंत्री पलामू मण्डल के तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुये थे। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ में बुद्धू की नक्सली नेता से बातचीत के बारे में विस्तृत पूछताछ के बाद कल उसकी गिरफ्तारी की। इस घटना के चलते ही मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी रखी गई।

मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा नक्सल प्रभावित पलामू मण्डल के लोहरदगा (पलामू) गढ़वा और लातेहार जिलों के सड़क मार्ग से तीन दिवसीय दौरे पर थे जो आज संपन्न हो गयी। इस दौरान उन्होंने इस क्षेत्र की विकास योजनाओं की जमीनी स्थिति देखी और सड़कों के हालात का निरीक्षण किया। इससे पूर्व तीन दिसंबर को चतरा के निर्दलीय सांसद इंदर सिंह नामधारी के काफिले पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था जिसमें दस पुलिसकर्मियों सहित ग्यारह लोग शहीद हो गये थे।

Comments
English summary
One person was today arrested on charges of plotting to attack the convoy of Jharkhand Chief Minister Arjun Munda during his visit here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X