क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बांध मामले पर राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सुनवाई टाली

Google Oneindia News

National Human Rights Commission (NHRC)
चेन्‍नई। राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आज मुल्लापेरियार बांध मुद्दे पर सुनवाई यह कहते हुए मार्च तक स्थगित कर दी कि वह उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त अधिकार संपन्न समिति की रिपोर्ट सौंपे जाने तक इंतजार करेगा। राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बांध मुद्दे पर पूर्ण आयोग (फुल कमीशन) की एक बैठक में यह निर्णय किया गया। अधिकारी ने कहा अधिकार संपन्न समिति अपनी रिपोर्ट 29 फरवरी को पेश करेगी और आयोग ने तब तक इंतजार करने का फैसला किया है। पिछले सप्ताह केरल के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यह मामला पूर्ण आयोग के पास भेजने का फैसला किया था।

केरल के इदुक्की जिले में स्थित मुल्लापेरियार बांध को लेकर इस राज्य और तमिलनाडु के बीच विवाद चल रहा है। तमिलनाडु जहां जलाशय में जल स्तर बढ़ाना चाहता है वहीं केरल का कहना है कि 136 फुट के वर्तमान जलस्तर को घटा कर 120 फुट कर देना चाहिए। केरल चाहता है कि तमिलनाडु को जलापूर्ति करने के लिए नए बांध का निर्माण किया जाना चाहिए। तमिलनाडु इस आशंका के चलते नए बांध के निर्माण के खिलाफ है कि कहीं ऐसा करने से उसे बांध से मिलने वाले पानी पर से नियंत्रण न खोना पड़ जाए। केरल के विभिन्न समूहों का तर्क है कि बांध को भूकंप से खतरा है और ऐसा होने पर राज्य के इदुक्की, कोट्टायम, एर्नाकुलम, अलपुझा और पथानमथिट्टा जिलों के 30 लाख से अधिक लोगों के लिए जानमाल का संकट उत्पन्न हो जाएगा।

पिछले पंद्रह दिनों में कल दूसरी बार प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में जयललिता ने कहा कि किसी तरह की मानव निर्मित आपदा को घटित होने से रोकने के लिए जरूरी है कि बांध स्थल पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान तैनात किए जाएं। उन्होंने कहा कि बांध को लेकर केरल के इदुक्की जिले में हिंसा की खबरें आने के बाद बांध स्थल की सुरक्षा जरूरी हो गयी है। जयललिता द्वारा दंडपाणि की प्रस्तुतियों को आधार बनाकर तमिलनाडु के रूख को जायज ठहराने के बाद विपक्षी दलों ने दंडपाणि को उनके पद से हटाने की मांग तेज कर दी है।

जयललिता ने केरल सरकार पर लोगों में भय फैलाने का अभियान चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे बांध की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है। केरल प्रदेश कांग्रेस समिति की कार्यकारिणी इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए यहां बैठक कर रही है। उपवास स्थल पर के एम मणि ने तमिलनाडु से मांग की है कि वह बांध के जलस्तर की उंचाई घटाकर 120 फीट करने की केरल की मांग को मान ले।

उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले के समाधान के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की। केरल के जल मंत्री जोसेफ राज्य के लिए समर्थन जुटाने के लिए दिल्ली में बिड़ला मंदिर परिसर में उपवास पर बैठ गए हैं। कल बुलायी गयी सभी दलों की बैठक में और नौ दिसंबर को होने वाली एक दिवसीय विधानसभा की बैठक में केरल प्रदेश कांग्रेस समिति कार्यकारिणी और केरल मंत्रिामंडल के सदस्य सरकार की रणनीति तय करेंगे।

Comments
English summary
The National Human Rights Commission (NHRC) today deferred till March hearing on the Mullaperiyar Dam issue, saying it will wait till the Supreme Court-appointed empowered committee submits its report.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X