क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घने कोहरे में करें सुरक्षित ड्राइविंग : एसपी

Google Oneindia News

Fog
झज्जर/बहादुरगढ़। मौसम में आर्द्रता एवं ठंडक बढऩे से कोहरे का कहर भी प्रारंभ हो गया है लिहाजा लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। झज्जर जिला पुलिस ने खासतौर से वाहन चालकों के लिए कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक पी.आर. सिंह का कहना है कि कोहरे के हर पल का आप आनंद ले सकें और सड़क पर किसी किस्म की दुर्घटना भी नहीं हो, इसके लिए जरूरी है कि सभी वाहन चालक कुछ अतिरिक्त सावधानियां जरूर बरतें।

उन्होंने कहा कि मौसम में बढ़ी ठंडक और आद्र्रता से यह साफ है कि आने वाले दिनों में कोहरा और भी गहराएगा लिहाजा सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि कोहरे के कारण रात और तड़के दुर्घटना का अंदेशा 40 प्रतिशत तक अधिक हो जाता है लिहाजा सुरक्षित ड्राइविंग जरूरी है। सुरक्षित ड्राइविंग से न केवल सड़क हादसे काफी हद तक कम किए जा सकते हैं बल्कि ऐसा करके अमूल्य जीवन की भी रक्षा आसानी से की जा सकती है, ऐसा पुलिस कप्तान श्री सिंह का मानना है।

घने कोहरे में ऐसे करें सुरक्षित ड्राइविंग..

1. वाहन की हेडलाइट्स को हाई बीम पर न रखें। ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती है और सामने कुछ नजर नहीं आता।

2. हेडलाइट्स लो बीम पर रखें। इससे देखने में आसानी होगी और सामने वाले को भी गाड़ी की सही स्थिति का पता चल सकेगा।

3. घने कोहरे में सड़क के बाएं (ले ट) किनारे को देखकर गाड़ी चलाएं, जिससे आपकी गाड़ी एक सीधी दिशा में बिना इधर-उधर भटके चलती रहेगी।

4. हाईवे पर सड़कों के किनारे पर बनी पीली लाइन को फॉलो करके भी आसानी से गाड़ी चलाई जा सकती है।

5. कोहरे में सड़क पर सुरक्षित चलने का अच्छा तरीका है कि आगे वाले वाहन से अपनी गाड़ी निश्चित दूरी पर चलाएं।

6. कोहरे में सड़कें भी गीली रहती हैं इसलिए ब्रेक के लिए ज्यादा दूरी रखना अच्छा रहता है।

7. कहीं मुडऩा है तो काफी पहले से इंडिकेटर दे दें, जिससे दूसरी गाडिय़ों को टाइम मिल सके।

8. हेडलाइट्स बंद करके सिर्फ फॉग लाइट्स जलाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि दूर से आने वाले को अकेली फॉग लाइट्स दिखाई नहीं देतीं।

9. सभी वाहन चालक अपने वाहनों में फॉग लाइट आवश्यक तौर पर लगवाएं, यह धूंध को काटने में मददगार साबित होती हैं।

10. कोहरा हो तो चालक अपने वाहन की गति तेज न रखे, धीमी गति में वाहन चलाकर न केवल खुद बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।11. कोहरे के वक्त आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने की बजाय उचित दूरी कर उसको फॉलो किया जाए तो उचित है।

12. जहां तक संभव हो अगर कोहरा पड़ रहा है तो सड़कों पर न निकलें। बहुत जरूरी होने पर ही कोहरे में वाहन को लेकर जाएं।

13. सभी वाहन मालिक एवं चालक अपने-अपने वाहनों के पीछे रि लेक्टर जरूर लगवाएं। रेडियम टेप भी काफी कारगर रहती है।

14. खासतौर से ट्रक या टैंपो चालक किसी भी होटल या ढाबे के आगे अपने वाहनों को सड़क पर पार्क नहीं करें।

15. वाहन को यदि मजबूरीवश सड़क किनारे खड़ा करना पड़े तो भी उसके इंडिकेटर चालू रखें एवं पार्किंग लाइट ऑन कर दें।

Comments
English summary
Please Safe driving in Fog says SP, Bahadurgarh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X