क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सदियों तक जाने जायेंगे स्‍टीव जॉब्‍स

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Steve Jobs
सान फ्रांसिस्को। एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जाब्स के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए माइक्रोसाफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स ने कहा कि स्‍टीव ने विश्व पर अपना जो प्रभाव छोड़ा है वह पीढि़यों तक रहेगा और सदियों तक लोगों के बीच वो जाने जायेंगे।

स्टीव के निधन पर अपने शोक संदेश में गेट्स ने कहा कि उनके लिए यह बहुत सम्मान की बात है कि वह जाब्स के परिचितों में रहे। स्टीव के निधन पर दुख और सदमे का इजहार करते हुए गेट्स ने कहा, स्टीव और मैं 30 साल पहले पहली बार मिले और उसके बाद सहयोगी, प्रतिस्पधी और दोस्त बने।

वॉल स्ट्रीट जर्नल की वेबसाइट पर अपने वक्तव्य में गेट्स ने कहा, दुनिया में ऐसे लोग बहुत कम रहे हैं, जिनका स्टीव जैसा गहन प्रभाव रहा हो, इसका असर आने वाली कई पीढि़यों तक रहेगा। उन्होंने कहा, जिन लोगों को उनके साथ काम करने का अनुभव मिला उनके लिए यह वास्तव में बहुत सम्मान की बात है।

उधर आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने उन्हें असाधारण वैश्विक अविष्कारक बताया। केनबरा में संवाददताओं से बात करते हुए जूलिया ने कहा कि वह जाब्स के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा, हम लोग हर दिन ण्‍ेसी बहुत सी चीजों को छूते हैं, जिनका अविष्कार उस महान व्यक्ति ने किया।

इसलिए यह बहुत दुखदायी समाचार है और मैं उनके परिवार तथा मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। जूलिया ने कहा, यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि उन्होंने वस्तुत: हमारा जीवन बदल डाला।

दुनिया ने एक दूरदृष्‍टा खो दिया: ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि दुनिया ने एक दूरदृष्टा खो दिया है, जो अमेरिका के महानतम अविष्कारकों में से एक था। जाब्स के निधन पर जारी एक बयान पर ओबामा ने कहा कि स्टीव की सफलता को इससे बड़ा सलाम और क्या हो सकता था, कि उनके निधन का समाचार ज्यादातर लोगों को उन्हीं के द्वारा ईजाद किए गए उपकरण के जरिए मिला।

ओबामा ने कहा, स्टीव जाब्स के निधन का समाचार सुनकर मैं और मिशेल स्तब्ध हैं। स्टीव अमेरिका के महानतम अविष्कारकों में से एक थे। उनमें अलग सोचने का हौसला था। उनमें यह विश्वास करने का साहस था, कि वह दुनिया को बदल सकते हैं और ऐसा करने की पर्याप्त प्रतिभा भी थी। ओबामा ने कहा, अपने गैराज से दुनिया की सबसे सफल कंपनी की नींव रखने वाले जाब्स ने अमेरिकी कौशल की मिसाल कायम की।

कंप्यूटर को लघु आकार देकर और इंटरनेट को हमारी जेब तक पहुंचाकर उन्होंने न सिर्फ सूचना क्रांति को सुगम बनाया बल्कि इसे सहज और मजेदार भी बना दिया। अमेरिकी राष्टपति ने अपने बयान में कहा, स्टीव अकसर कहा करते थे कि वह अपने जीवन का हर दिन इस तरह जीते हैं जैसे वह उनके जीवन का अंतिम दिन है। उन्होंने हमारा जीवन बदल दिया, उद्योग जगत को एक नयी परिभाषा दी ओर मानव इतिहास में दुर्लभतम स्थान हासिल किया। उन्होंने दुनिया को देखने का हमारा नजरिया बदल दिया। भाषा

Comments
English summary
The passing of Apple's co-founder Steve Jobs left people around the world sad on Thursday, with countless mourners typing out their grief on the handheld Apple gadgets that have transformed modern life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X