क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी चुनाव में टिकट पर मची रार को सुलझाएंगे राहुल

Google Oneindia News

Rahul to quell wrangling over ticket distribution for UP Assembly polls
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के सिर पर अब जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ने लगा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सर्जरी के बाद सक्रिय राजनीति में वापस लौटने के साथ ही यूपी चुनाव के लिए टिकट बंटवारे पर मची रार को समाप्त करने की जिम्मेदारी भी राहुल के कंधे पर डाल दी गई है। हालांकि टिकट बंटवारे में यूपी में अभी घमासान मचना तय है क्योंकि अभी सभी विवादित सीटों पर उम्मीदवार तय नहीं किए जा सके हैं। वैसे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी पर प्रदेश के नेता अपने चहेते और पैसे के एवज में टिकट देने का आरोप लगा रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के टिकट बंटवारे के तौर-तरीके से नाराज करीब आधा दर्जन से अधिक सांसद राहुल गांधी से मिलकर अपनी अपनी अर्जी लगा चुके हैं। सांसदों की शिकायत है कि प्रत्याशियों के चयन में उनकी राय नहीं ली गई। आरोप यह भी है कि रीता बहुगुणा जोशी, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रमोद तिवारी, प्रभारी महासचिव दिग्विजय सिंह व स्क्रीनिंग कमेटी के बाकी सदस्यों ने कई नए प्रत्याशियों के चयन में जिताऊ होने से ज्यादा उनकी दूसरी योग्यताओं को तरजीह दी है। राहुल से मिलने वाले सांसदों में पीएल पुनिया, राजाराम पाल, अनु टंडन और हर्षवर्धन शामिल हैं।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी औऱ प्रमोद तिवारी के बीच में तू तू मैं मैं हुई थी। यही नहीं दोनों के बीच झगड़े की नौबत आ गई थी। रीता बहुगुणा जोशी तो इस बैठक को ही छोड़कर चली गई। इसके बाद यह पूरा मामला राहुल गांधी के संज्ञान में आया जिसके बाद पार्टी के नेताओं ने सर्वसम्मति से राहुल से इस मुद्दे को सुलझाने की गुजारिश की। अब देखना है कि राहुल यूपी ड्रीम प्रोजेक्ट-2012 को कैसे पूरा करते हैं जबकि अभी तक उनका किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हो सका है। वैसे अभी भी रालोद के अध्यक्ष अजित सिंह कांग्रेस से उम्मीदें पाल रखी हैं।

Comments
English summary
In order to quell the ongoing political wrangling among the senior leaders over ticket distribution in Uttar Pradesh Assembly polls 2012 and to boost the morale of party workers, Congress general secretary Rahul Gandhi has himself taken the initiative in this regard.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X