क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घायल बेटे से मिले अजहरुद्दीन, दिखे चिं‍तित और भावुक

Google Oneindia News

Azharuddin’s son continues to be ‘very critical’
दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और मुरादाबाद से वर्तमान कांग्रेस सांसद मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के बेटे मोहम्‍मद अयाजुद्दीन की हालत लागातार नाजुक बनी हुई है। अयाजुद्दीन रविवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था जबकि इस दर्दनाक हादसे में उसके ममेरे भाई अजमल-उर-रहमान की मौत हो गई थी। अयाजुद्दीन का इलाज हैदराबाद के अपोलो अस्‍पताल में चल रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि हादसे के वक्‍त अजहरुद्दीन लंदन में थे। सूचना मिलते ही उनके होश उड़ गये और सोमवार की तड़के लंदन से सीधे अपोलो अस्‍पताल पहुंच गये। अजहरुद्दीन ने अस्‍पताल में अपने बेटे के हालत की जानकारी ली और भावुक मन से बाहर निकले। डाक्‍टरों की मानें तो अयाजुद्दीन की हालत अभी भी नाजुक है और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। डाक्‍टरों का कहना है कि उसने ब्‍लड का बहाव स्थिर नहीं है जिसके लिये लागातार नजर रखी जा रही है।

अस्पताल के इमर्जेंसी के प्रमुख ने बताया कि अयाजुद्दीन के सीने और गुर्दे में गम्भीर चोटें आई हैं। सीने से हो रहे खून के बहाव को रोकने के लिए रविवार देर रात को उनकी सर्जरी की गई थी। घटनाक्रम के बारे में चर्चा करें तो ये हादसा तब हुआ जब अजहर के 19 साल के बेटे अयाजुद्दीन एयरपोर्ट से दोस्तों के साथ अपने घर बंजारा हिल्स की ओर जा रहे थे। वो अपनी स्पोर्टस बाइक पर थे और अपने दोस्तों से रेस लगाने लगे जिसके चलते उनकी बाइक फिसल गयी। अयाजुद्दीन के बाइक पीछे उसके बुआ का बेटा अजमल-उर-रहमान भी बैठा था जिसकी इस हादसे में मौत हो गई।

मालूम हो कि अयाजु्द्दीन भी अपने पिता अजहर की तरह क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। अयाजुद्दीन, अजहरुद्दीन की पहली पत्‍नी नौरीन के बेटे है। नौरीन से अजीरुद्दीन को दो बेटे है। फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी से शादी करने के लिए अजहरुद्दीन ने नौरीन से तलाक ले लिया था। सूचना यह भी है कि नौरीन और संगीता दोनों अस्‍पताल में मौजूद है। वहीं दूसरी तरफ अजमल-उर-रहमान को रविवार रात दफना दिया गया। अजमल उस रहमान कांग्रेस नेता खलीक उर रहमान के बेटे थे।

Comments
English summary
The condition of Ayazuddin, son of former Indian cricket captain and Moradabad MP Mohammad Azharuddin, who was grievously injured in a mishap here, continues to be "very critical" for the second day on Monday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X