क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिकायत करने वाला देवर ही निकला भाभी का कातिल

Google Oneindia News

Haryana Map
बहादुरगढ़ । यथातथ्य है कि अपराधी भले कितना ही शातिर क्यों न हो अपने गुनाह के कुछ न कुछ निशान पीछे छोड़ ही जाता है, जिनके सहारे कानून के लम्बे हाथ एक दिन उसके गिरेबान तक पहुंचते जरूर हैं। झज्जर जिले के गांव कासनी में करीब एक साल पहले हुए एक महिला के कत्ल के केस में भी बिलकुल ऐसा ही हुआ, जिसके देवर को अब हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। जी हां, यह वही शख्स है जिसने न केवल अपनी भाभी को गोलियां मार कर उसका कत्ल किया बल्कि खुद को भी गोली से जख्मी कर पुलिस को भी गुमराह करने के लाख प्रयास किए लेकिन पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल कर ही ली।

जिला पुलिस अधीक्षक पी.आर. सिंह ने बताया कि झज्जर पुलिस ने कत्ल एवं कत्ल के प्रयास के आरोप में चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर नंबर 422 की तफ्तीश कर केस को ट्रेस करते हुए जोरदार खुलासा किया है । उन्होंने बताया कि दिनांक 5 अगस्त 2010 की रात को गांव कासनी में सुनील की पत्नी राजबाला की माथे एवं छाती में गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी और उसका देवर विनोद कुमार भी पुलिस को पेट में गोली लगने पर जख्मी हालत में मिला था। इस संदर्भ में पुलिस ने मौका-मुआयाना कर ब्यान दर्ज किए तो विनोद उर्फ सोनू पुत्र हवा सिंह ने अपने ही गांव के रहने वाले नरेंद्र पुत्र करतार एवं करतार पुत्र हरिसिंह, बलवान पुत्र होशियार तथा राजकुमार पुत्र बिजेंद्र पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया था कि उपरोक्त लोगों ने रंजिश के चलते उसे एवं उसकी भाभी राजबाला को गोलियां मारी हैं, जिसके परिणाम स्वरूप उसकी भाभी राजबाला की मौत हो गई और वह खुद जख्मी हो गया है।

विनोद उर्फ सोनू की इस स्टेटमैंट पर झज्जर पुलिस ने उपरोक्त चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। छानबीन के दौरान पुलिस को कई ऐसी बातें पता चली जिनसे पुलिस को इस केस में कुछ अजीब होने का संदेह हुआ। एसपी श्री सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन से जुड़े पुलिस अधिकारियों का यह संदेह उस वक्त और भी पुख्ता हो गया जब शिकायतकत्र्ता विनोद उर्फ सोनू ने अब से कुछ वक्त पहले चारों आरोपियों के बारे में न केवल खुद बल्कि उसकी मां वीरमति ने भी एक एफिडेविट दिया कि जिन चार लोगों के खिलाफ उन्होंने हत्या एवं हत्या के प्रयास के आरोप लगाए थे वे लोग बेकसूर हैं।

एसपी श्री सिंह ने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल कर लिया है कि उसने ही खुद अपनी भाभी को गोलियां मार कर उसकी जान ली थी और फिर पुलिस को गुमराह करने एवं अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए खुद को भी पेट में एक तरफ ऐसी जगह गोली मार ली जिससे जान चले जाने का भय नहीं हो। एसपी श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ में विनोद ने विस्तार से सभी बातें कबूल करते हुए बताया है कि दूसरे पक्ष के जिन लोगों को वह अपनी भाभी के मर्डर केस में फंसाना चाहता था उनके साथ पुरानी रंजिश थी।

Comments
English summary
In Bahadurgarh, Haryan, Brother in law killed his Daughter in law. Police aressted him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X