क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अन्ना के समर्थन में सिविल कोर्ट का जज भी आए

Google Oneindia News

Delhi Civil Court Judge supports Anna Hazare
नई दिल्ली। अन्ना के अनशन के भी कई रंग है। हर कोई अपना समर्थन जता रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को उस समय लोग आश्चर्य चकित रह गए जब एक सिविल कोर्ट के एक जज ने अन्ना का समर्थन करने के लिए मंच पर जा पहुंचे।

उन्होंने मंच से कहा, मैं एक जज हूं। दिल्ली के वीआइपी क्षेत्र में अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी भी रहा। अब तीस हजारी में सिविल जज के पद पर कार्यरत हूं। कई बार यहां आया पर मैं बाहर से ही लौट गया। अंदर से डर लग रहा था कि क्या होगा? अगर अन्ना हजारे के आंदोलन में शामिल हुआ तो क्या होगा? लेकिन अंतरात्मा ने मुझे बार-बार धिक्कारा। रामलीला मैदान में स्वयंसेवकों ने जन लोकपाल के पर्चे दिए तो उन्हें पढ़कर रहा नहीं गया। मन की आवाज सुनी और अपनी बात कहने के लिए आपके सामने हूं।

अन्ना के मंच से लोगों को संबोधित करते हुए न्यायाधीश अजय पांडे ने कहा, दो वर्ष मैं नई दिल्ली में अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी रहा। उस दौरान एक सांसद की गाड़ी पर संसद का पार्किग स्टिकर गलत लगा था, जिसमें दोषी सांसद को ठहराया जाना था, लेकिन आरोपी बनाया गया ड्राइवर। ड्राइवर का कसूर सिर्फ इतना था कि वह गरीब था। कल उसकी जगह मेरा बच्चा होगा, तुम्हारे परिवार का कोई सदस्य हो सकता है। जब तक भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए कोई सख्त और पारदर्शी कानून नहीं बनेगा तब तक ऊपरी दबाव के चलते किसी न किसी व्यक्ति पर दोष थोपा जाता रहेगा। न्यायपालिका पुलिस से कहती है जांच करो, पुलिस वाले नहीं करते, क्योंकि व्यवस्था ही भ्रष्ट हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि उस कानून और संविधान का कोई औचित्य ही नहीं रह जाता, जो लोकतंत्र में जनसेवकों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध पंगु बनाए और जनता पिसती रहे। हमारी व्यवस्था बहुत अच्छी है, लेकिन ऊपर बैठे लोग उसके लचीलेपन का दुरुपयोग कर रहे हैं। मेरा सरकारी कर्मचारियों से आग्रह है कि अगर वह जनसेवक होने का दंभ भरते हैं और भ्रष्टाचारी व्यवस्था के खिलाफ हैं तो अन्ना को समर्थन देने यहां आएं, क्योंकि यह आंदोलन उनके बच्चों का भविष्य तय करेगा। इसके साथ ही अन्ना को समर्थन देने वालों में हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और टीवी और फिल्मी कलाकार रघुवीर यादव भी पहुंचे। उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित भी किया।

Comments
English summary
In an unprecedented move, a Delhi district court judge on Wednesday came out openly in support of the Jan Lokpal Bill drafted by Anna Hazare and his civil society colleagues. Senior civil judge Ajay Pandey went to Ramlila Maidan and even addressed the gathering. Maintaining that most of the institutions were under a cloud of suspicion, he favoured bringing the judiciary under the Lokpal ambit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X