क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2जी स्‍पेक्‍ट्रम: तिहाड़ से रिहाई के लिए ए राजा मनमोहन सिंह को बनाएंगे गवाह

Google Oneindia News

2G Spectrum: A Raja to present PM as eyewitness
दिल्‍ली। 2जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाले का जिन्‍न यूपीए सरकार का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। इस घोटाले में फंसे डीएमके सांसद लगातार तिहाड़ से सरकार पर वार कर रहे हैं। इस घोटाले में फंसे पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने खुद को बरी कराने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कपिल सिब्‍बल और तत्‍कालीन वित्‍तमंत्री पी चिदंबरम को गवाह बनाने की बात कही है। ए राजा ने कहा है कि ये तीनों लोग मेरी तरफ से अदालत में यह गवाही देंगे कि 2जी स्‍पेक्‍ट्रम मामले में सरकार को कोई घाटा नहीं हुआ था।

इसी घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद डीएमके सांसद कनिमोझी ने भी इस मामले में मनमोहन सिंह और चिदंबरम पर निशाना साधा था। कनिमोझी ने 2जी स्‍पेक्‍ट्रमम घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्‍कालीन वित्‍तमंत्री पी चिदंबरम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 2जी स्‍पेक्‍ट्रम के लाइसेंस न बांटने के निर्णय में ये दोनों लोग श‍ामिल थे।

ए राजा के वकील ने कहा कि अगर यह प्रधानमंत्री और वित्‍तमंत्री के बयान के बाद यह साबित हो जाता है कि 2जी स्‍पेक्‍ट्रम में सरकार को कोई नुकसान नहीं हुआ था तो इसे घोटाले का नाम नहीं दिया जा सकता है। ए राजा ने 2जी स्‍पेक्‍ट्रम पर सीएजी की रिपोर्ट पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि इसे संसद में मंजूरी नहीं मिली है इसलिए इसे घोटाले का नाम नहीं दिया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि 2जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाले पर कैग ने जो अपनी रिपोर्ट पेश की है उसमें इस घोटाले की वजह से सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपए के नुकसान होने की बात कही गई है। इस मामले में सीबीआई ने जो अपनी रिपोर्ट पेश की थी उसमें इस घोटाले की वजह से 30 हजार करोड़ रुपए की बात कही गई थी। कैग की रिपोर्ट को भी संसद के दोनों सदनों से मंजूरी नहीं मिली है।

Comments
English summary
2G Spectrum Scam trouble UPA Government as Ex Telecom Minister and main accused in 2G Scam A Raja has said that PM Manmohan Singh and P Chidambram will present as Eyewitness in court.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X