क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्‍वतंत्रता दिवस पर हरियाणा में शौर्य चक्र विजेताओं की वार्षिकी बढ़ी

Google Oneindia News

Haryana Independence Day celebration
चंडीगढ़/हिसार/गुड़गांव। हरियाणा के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के शौर्य चक्र विजेताओं को दी जाने वाली वार्षिकी को बढ़ाकर देश में सर्वाधिक करने की घोषणा की है। हुड्डा 65वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करने उपरान्त उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

हुड्डा ने इस अवसर पर 9 स्वतंत्रता सेनानियों तथा 58 शौर्य एवं युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 26 कर्मचारियों, अधिकारियों, समाजसेवियों तथा खिलाडियों को पुरस्कृत भी किया। इससे पूर्व हुड्डा ने शहीद स्मारक स्थल, पंडित नेकीराम व मदन लाल धींगडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप दो लाख 51 हजार रुपए का पुरस्कार तथा 16 अगस्त को अवकाश की घोषणा भी की।

कैदियों की तीन महीने की सजा माफ

हुड्डा ने सजा काट रहे उन सभी कैदियों जिन्हें राज्य में स्थित विभिन्न आपराधिक न्यायालयों द्वारा पांच वर्ष या इससे अधिक की अवधि की सजा दी गई है, को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तीन महीने की विशेष क्षमा प्रदान करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री, जो आज हिसार में निरीक्षण गृह का उदघाटन कर रहे थे, ने कहा कि बलात्कार, दहेज हत्या, अपहरण, 14 वर्ष की आयु से कम के बच्चों की अपहरण के बाद हत्या, डकैती, लूटपाट तथा अप्राकृतिक अपराधों के मामलों में दोषी व्यक्तियों को यह छूट प्रदान नहीं की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, उन व्यक्तियों को भी यह छूट प्रदान नहीं की जाएगी, जिन्हें नशीले पदार्थ अवैध कारोबार अधिनियम, टाडा अधिनियम, आधिकारिक गोपनीय अधिनियम, भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम, खाद्य अपमिश्रण उन्मूलन अधिनियम, के तहत सजा सुनाई गई है। छूट सजा की अवधि से एक चौथाई से अधिक नहीं होगी। हालांकि राज्य सरकार द्वारा विशेष छूट उन व्यक्तियों के मामले में जिन्हें आजीवन कारावास दिया गया है, जेल मेन्युअल के अनुरूप दी गई छूट के अतिरिक्त होगी।

छूट उन सभी कैदियों को भी प्रदान की जाएगी जो 15 अगस्त, 2011 स्वतंत्रता दिवस के दिन जेल से पैरोल या फरलो पर गए थे, बशर्तें कि वे पैरोल अथवा फरलो पूरा करने उपरान्त निर्धारित तिथि को अपनी शेष अवधि का कारावास पूरा करने के लिए जेल में वापिस रिपोर्ट करेंगे। जुर्माने की अदायगी के दोषियों को दी गई सजा के लिए यह छूट पुष्टि नहीं समझा जाएगा। उन सभी कैदियों, जिन्हें हरियाणा में स्थित सिविल कोर्ट से आपराधिक न्यायालयों द्वारा सजा सुनाई गई है परन्तु हरियाणा से बाहर की जेलों में अपनी सजा काट रहे हैं वे भी इसी पैमाने पर छूट प्राप्त करने के पात्र होंगे।

विदेशी अधिनियम 1948, पासपोर्ट अधिनियम 1967, पाकिस्तानी नागरिक, अपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1961 की धारा 2 तथा 3 के तहत के अन्तर्गत और भारतीय दण्ड संहिता की धारा 121 से 130 के तहत के दंडित किये गए व्यक्तियों, आपराधिक दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 107/109 के तहत शांति बनाए रखने के लिए अपने अच्छे आचरण के लिए दी गई सिक्योरिटी के अन्तर्गत दोषी व्यक्तियों और पिछले दो वर्षों के दौरान जिन अपराधियों ने जेल में किसी प्रकार का बड़ा जेल अपराध किया है और जिन्हें इसके लिए उन्हें पंजाब जेल मेन्युअल के प्रावधानों के अन्तर्गत दंडित किया गया है, वे छूट के पात्र नहीं होंगे। यह छूट आपराधिक दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 433ए तथा 435 में वर्णित शर्तों पर निर्भर होगी।

राज्यपाल पहाडिय़ा ने हिसार में फहराया राष्टध्वज

हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा ने देशवासियों से अपील की है कि वे भाईचारे, शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द को सुदृढ करने में अपना सहयोग दें और राष्ट्र निर्माण में अपना पूरा योगदान करें ताकि स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण हो सके। श्री पहाडिय़ा 65वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण करने उपरान्त उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीबी, निरक्षरता, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की समस्या हमारी राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सुरक्षा और समृद्धि के लिए खतरा है, इनसे निपटने में हर नागरिक अपना सक्रिय सहयोग दे।

इससे पूर्व राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया। समारोह से पहले उन्होंने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्पांजलि भी अर्पित की।

बूंदाबांदी के बीच फहराया गया तिरंगा

गुड़गांव। बूंदाबांदी के बीच 65वां स्वतन्त्रता दिवस गुडग़ांव जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और बारिश भी विद्यार्थियों में जोश व देशभक्ति के जज्बे को कम नहीं कर पाई। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह गुडग़ांव के ताऊ देवीलाल खेल परिसर के चौ सुरेन्द्र सिंह क्रिकेट पवेलियन में आयोजित किया गया था जिसमें हरियाणा के राजस्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्चपास्ट की सलामी ली।इस मौके पर स्वाधीनता संग्राम से लेकर बाद में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को राजस्व मंत्री ने याद किया और उन्हें श्रद्घांजलि दी।

समारोह में स्वतन्त्रता सेनानी स्वर्गीय कैप्टन उदय सिंह किल्होड़ की धर्मपत्नी फूलकली को सफलतापूर्वक 101 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जिला के 32 कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा खिलाडिय़ों को भी मुख्य अतिथि ने प्रशंसा-पत्र वितरित करके सम्मानित किया।

स्वतंत्रता सेनानियों का मासिक भत्ता हुआ 15 हजार

हरियाणा सरकार ने हमेशा स्वतंत्रता सेनानियों का पूरा मान-सम्मान किया है और सरकार ने आज 15 अगस्त से राज्य के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का मासिक सम्मान भत्ता 11 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपए कर दिया है। यह बात हरियाणा के बिजली, वन एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने आज शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम, सिरसा में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्या तिथि अपने शुभ संदेश में कही।

उन्होंने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। यादव ने शहीदी स्मारक स्थल व स्वतंत्रता सेनानी स्थल पर ज्ञात-अज्ञात शहीदों व देशभक्तों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सांसद डा. अशोक तंवर, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुभाष गोयल, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री विद्यायल सुधार पुरस्कार योजना शुरू

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज राज्य के सरकारी स्कूलों में स्वच्छ एवं बेहतरीन अध्ययन वातावरण को बढ़ावा देने के दृष्टिगत 'मुख्यमंत्री विद्यायल सुधार पुरस्कार योजना' शुरू करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री, जो आज हिसार में निरीक्षण गृह का उदघाटन कर रहे थे, ने कहा कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुधार योजना क्रियान्वित करने का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में प्रतिस्पद्घात्मक अध्ययन वातातरण को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि पुरस्कार प्राथमिक, माध्यमिक, सैकेंडरी तथा वरिष्ठ माध्यमिक सभी चार श्रेणियों में प्रदान की जाएगी।

पुरस्कार प्रत्येक श्रेणी में ब्लॉक स्तर, जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर एक-एक चयनित विद्यालय को दिये जाएंगे। स्कूलों का चयन इस उददेश्य के लिए गठित की गई विशेष चयन समिति द्वारा निर्धारित किये गए मानदण्डों के आधार पर किया जाएगा। राज्य में सरकारी स्कूलों की संख्या 14789 है तथा 119 खण्डों में प्रत्येक में प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 90 से 110 है तथा इनमें से पुरस्कार करने के लिए केवल एक स्कूल का चयन किया जाएगा। खण्ड स्तर के चयनित स्कूलों में से जिला स्तर के पुरस्कारों के लिए चयन होगा और जिला स्तर के पुरस्कार विजेताओं में से एक स्कूल का चयन राज्य पुरस्कार के लिए किया जाएगा।

राज्य में लगभग 9421 प्राथमिक, 2248 मिडल तथा 1600 उच्च विद्यालय तथा 1520 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं। इन श्रेणी के स्क ूलों के लिए एक ही चयन तथा पुरस्कार प्रक्रिया अपनाई जाएगी। खण्ड स्तर के लिए पुरस्कार राशि 50000 रुपये, जिला स्तर पर एक लाख तथा राज्य स्तर पर 5 लाख रुपये होगी। इस योजना से लगभग 500 स्कूलों को सीधा लाभ पहुंचेगा और इस पर 3.42 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा तथा यह सर्वशिक्षा अभियान तथा स्कूल निदेशालय के वर्तमान प्रावधानों से पूरा किया जाएगा और शेष आवश्यकताओं को राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त बजट आंवटन से पूरा की जाएंगी।

English summary
Haryana celebrated 64th Anniversary of Independence Day with pomp and show. While giving honour to the country, Chief Minister Bhupinder Singh Hooda announced many schemes in the welfare of common people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X