क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी: परीक्षा देनी है तो जमा करना होगा दस हजार रुपये

Google Oneindia News

Uttar Pradesh: Teachers ask money to student for exam
लखनऊ। यदि परीक्षा देनी है तो दस हजार रुपये दो नहीं तो बाहर जाओ। शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा छात्रों से इस प्रकार का व्यवहार कहीं और नहीं बल्कि रायबरेली के मान्यवर कांशीराम महाविद्यालय में हो रहा है। महाविद्यालय में हो रही इस अवैध वसूली के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी आवास का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।

उधर परीक्षा ने दे पाने से दुखी एक छात्र ने ट्रेन के आगे कुदकर आत्म हत्या का प्रयास किया। रायबरेली के डलमऊ महाविद्यालय में चल रही बीएड में कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले 90 छात्रों ने महाविद्यालय के प्रबंधन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बुधवार से शुरू हुई परीक्षाओं में बैठने के लिए छात्रों से दस हजार रुपये की मांग की गयी। छात्रों ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो उन्हें विद्यालय में घुसने से ही रोक दिया गया।

कुछ परीक्षार्थियों ने परीक्षा फीस के नाम पर वसूली जा रही इस रकम को जमा किया तो उन्हें भीतर जाने की इजाजत मिल गयी लेकिन ढेरों ऐसे भी रहे जो परीक्षा नहीं दे सके। परीक्षा न दे पाने से क्षुब्ध छात्र देवेन्द्र कुमार ने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्म हत्या का प्रयास किया लेकिन साथियों व रेल कर्मियों के सहयोग से देवेन्द्र की जान बच गयी।

इस घटना के बाद उग्र छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस पर भी जब बात नहीं बनी तो छात्रों ने जिलाधिकारी आवास का घेराव कर दिया। इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का कहना था कि जब तक प्रबंधन अपने आदेश को वापस नहीं लेता है तब तक वे आन्दोलन जारी रखेंगे। जिलाधिकारी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वह स्वयं मामले की जांच कर उन्हें न्याय दिलाएंगे इसके बाद ही छात्रों का गुस्सा शांत हुआ।

Comments
English summary
Students of Manywar Kanshiram university of Bareilly in Uttar Pradesh complain to DM that teachers ask for money for appear in exam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X