क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फांसी के खिलाफ कसाब ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की

Google Oneindia News

Kasab appeals death sentence in SC
मुंबई। 26/11 मुंबई आतंकी हमले में गिरफ्तार पाकिस्‍तानी आतंकवाद मोहम्‍मद अजमल आमिर कसाब ने बॉम्‍बे हॉईकोर्ट के उस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है जिसमें उसे फांसी की सजा सुनाई गई थी। कसाब ने जेल अधिकारियों के माध्‍यम से यह याचिका सुप्रीम में दाखिल की है। इस याचिका में कसाब ने फांसी की सजा को माफ किए जाने की अपील की है। 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमलों में कसाब ऐसा इकलौता हमलावर था जिसे मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

अगर सुप्रीम कोर्ट भी कसाब की फांसी की सजा को बरकरार रखती है तो वह राष्‍ट्रपति से माफी की अपील कर सकता है। बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने इसी साल 21 फरवरी को कसाब को फांसी की सजा सुनाई थी। 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में कसाब शामिल था उसमें 166 लोगों की जान गई थी। इस हमले में कसाब के साथ शामिल बाकी 9 आतंकी मारे गए थे। इसके बाद कसाब को 80 मामलों में दोषी पाया गया था।

इस आतंकी हमले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के कई सीनियर पुलिस अधिकारी भी मारे गए थे। कसाब ने अन्‍य आतंकियों के साथ मिलकर यहां के 3 बड़े होटलों पर भी हमला किया था। यहां होटलों के अंदर घुसकर इन लोगों ने मौत का तांडव खेला था। इन आतंकियों ने इससे पहले छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्‍टेशन पर भी अंधाधुंध फायरिंग की थी। जिसमें कई लोगों की जान गई थी।


शुरुआत में पाकिस्‍तान की सरकार कसाब के वहां के नागरिक होने से इंकार कर रही थी। लेकिन जनवरी 2009 में पाकिस्‍तान ने कसाब के पाकिस्‍तानी नागरिक होने की बात मान ली थी। इसके बाद से लगातार भारत पाकिस्‍तान से इन हमलों की जानकारी मांगता रहा था। दोनों देशों के संबंधों में भी इसके बाद खटास आ गई थी। दोनों देशों के बीच कसाब को लेकर एक बार राजनीति फिर तेज हो गई है। पाकिस्‍तान में भी कसाब के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है।

English summary
Mohammed Ajmal Amir Kasab had been filed plea in Supreme Court asking for his death sentence to be overturned.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X