क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जापान: टोक्यो का पेय जल प्रदूषित, बच्चों को रेडिएशन का खतरा

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

Water
टोक्यो। जापान में परमाणु संयंत्र महासुनामी और महाभूकंप से भी बड़ी आपदा बना हुआ है। जापानी इंजीनियर, वैज्ञानिक और आला अधिकारी रात-दिन मेहनत और प्रयास कर अपने देश को परमाणु आपदा से बचने के लिए लड़ रहे हैं। जापान की राजधानी टोक्यो में रेडिएशन का स्तर इतना बढ़ चुका है कि वहां का पानी बच्चों के पीने लायक नहीं रह गया है। इसके अलावा सब्जियां, दूध और अन्य खाद्य सामग्रियों में रेडिएशन का स्तर बढ़ने से जिंदा रहने के लिए आवश्यक खाद्य पदार्थों का भारी अभाव हो गया है। आइए एक नजर डालते हैं, इस त्रासदी के मुख्य कारक फुकुशीमा परमाणु संयंत्र के रिएक्टर्स पर-

रिएक्टर 1: प्रशीतक उपकरण काम ना करने से बने दबाव की वजह से से कोर ब्लॉको नुकसान पहुंचा है। इमारत में छेद हो गया है जिससे लगातार रेडियोएक्टिव विकिरण युक्त गैस रिस रही है। हालांकि बिजली की आपूर्ति बहाल हो चुकी है।

रिएक्टर 2: रिएक्टर 2 की स्थिति भी पले रिएक्टर जैसी ही है, यहां भी कोर ब्लॉक को काफी नकसान पहुंचा है और इमारत में छेद होने से प्रदूषित गैस का रिसाव हो रहा है। हालांकि बिजली की आपूर्ति यहां भी बहाल हो चुकी है।

रिएक्टर 3: रिएक्टर 3 भी बिजली की पूर्ति बहाल हो चुकी है और यहां के प्रशीतक में पानी की सप्लाई भी हो रही है। लेकिन यहां भी ईंधन की रॉड पिघल चुकी हैं और कोर ब्लॉक को भी पर्याप्त नुकसान पहुंच चुका है।

रिएक्टर 4: बिजली की आपूर्त यहां भी बहाल कर दी गई है, इस रिएक्टर को भूकंप से पहले पूरी तरह बंद कर दिया गया था। लेकिन आग और धमाके यहां ईं रॉड के पिघलने से हो रहे हैं हालांकि पानी की आपूर्ति भी बहाल कर दी गई है।

रिएक्टर 5और6: रिएक्टर्स बंद किए जा चुके हैं। पिघले हुए ईंधन के पूल का तापमान अब काफी हद तक नियंत्रण में आ चुका है और यहां की बिजली आपूर्ति भी बहाल कर दी गई है।

इन सब के बावजूद जापान के फुकुशीमा शहर के दायची स्थित इस परमाणु संयंत्र से रेडिएशन का रिसाव लगातार हो रहा है और एप्को जो कि इस परमाणु संयंत्र को संचालित कर रहा है, उसके इंजीनियर और वैज्ञानिक रेडिएशन के रिसाव को रोकने के लिए रात-दिन मेहनत कर रहे हैं। जापान में लोगों की स्थिति इस समय भयावह है, वहां से 2 मिलियन से ऊपर लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं, जापान में इस समय पेय जस की सबसे अधिक किल्लत है।

Comments
English summary
Japan is struggling hardly to controll the nuclear meltdown situation in Fukushima Nuclear Plant and radation level is also increasing day by day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X