क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विधायक भारती को पहले भी पीटता था पति

By Staff
Google Oneindia News

पटना/पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा क्षेत्र की विधायक बीमा भारती की कथित तौर पर उनके पति द्वारा की गई पिटायी के बाद गुरुवार को भी उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें बुधवार की देर रात गम्भीर अवस्था में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। भारती के पति पहले भी उनके साथ मार-पीट करते रहे हैं।पुलिस के अनुसार पूर्णिया के भवानीपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में भारती ने आरोप लगाया है कि ऐसा नहीं कि उनके पति अवधेश मंडल ने उन्हें पहली बार पीटा है। इसके पहले भी आठ दिसम्बर को उनके पटना स्थित आवास पर उनके पति ने उनके साथ मार-पीट की थी।

उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति उन्हें अक्सर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। आरोप है कि मंडल ने मंगलवार को पटना से वापस आ रहीं भारती को भागलपुर के बिहपुर की रेलगाड़ी से उतारकर उल्टी दिशा में जाने वाली रेलगाड़ी में बिठा लिया और अपने भिट्ठा गांव स्थित घर ले जाकर वहां उनके साथ बुरी तरह मार-पीट की।

पूर्णिया के पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार के मुताबिक थाने में मामला दर्ज करने के बाद मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) की विधायक भारती को पहले इलाज के लिए भवानीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में पूर्णिया के सदर अस्पताल में भी उनका इलाज हुआ।

गौरतलब है कि मंडल आपराधिक वारदातों में सलिप्त रहे हैं। पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक नैयर हसनैन खान ने गुरुवार को बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मंडल पर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट और रंगदारी के मामले दर्ज हैं।उल्लेखनीय है कि भारती वर्ष 2005 में राष्ट्रीय जनता दल की विधायक थीं जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में जद (यु) के टिकट पर विजयी हुई हैं। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक भारती और मंडल का विवाह 1990 में हुआ था और उनके दो पुत्र व एक पुत्री है। मंडल पूर्णिया जिला परिषद का सदस्य है।

Comments
English summary
A day after Bihar"s ruling Janata Dal-United (JD-U) legislator Bima Bharti was admitted to a hospital after being allegedly beaten by her husband Awadesh Mandal, a notorious gangster, the man Thursday denied the allegations.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X