क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर भारत में बारिश से मौसम खुशगवार (लीड-1)

Google Oneindia News

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक देश में सबसे अधिक 13 सेमी बारिश चित्तौड़गढ़ में दर्ज की गई। इसके अलावा मंगलौर और महाबलेश्वर में नौ सेमी, चुरु, भीरा और शाजपुर में सात सेमी बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली के सफदरजंग में छह सेमी तथा डिब्रूगढ़, अमरावती, चेरापूंजी, सूरत और रीवा में पांच सेमी बारिश दर्ज की गई है।

उधर, मूसलाधार बारिश के कारण हरियाणा के यमुनानगर जिले में कई छोटी नदियों के खतरे के निशान से ऊपर बहने से करीब 60 गांव बाढ़ से घिर गए और सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई। जिले के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि छछरौली और बिलासपुर उपमंडलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर है।

यमुनानगर के उपायुक्त अशोक सांगवान ने आईएएनएस से कहा, "भारी वर्षा के कारण यमुनानगर में सोम और पथराला नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इससे समीप के निचले इलाकों के गांवों को खतरा पैदा हो गया है। परंतु घबराने की आवश्यकता नहीं है, हम स्थिति पर बराबर निगाह रखे हुए हैं।"

यमुना नदी का पानी भी शनिवार को 90,000 क्यूसेक के चेतावनी के स्तर पर पहुंच गया लेकिन सांगवान ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि यमुना का जलस्तर पिछले कुछ घंटों में कम हुआ है। जलस्तर के 1.10 लाख क्यूसेक पर पहुंचने पर ही बाढ़ की आशंका होगी।

दिल्ली में आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया, "हम रविवार को 90 फीसदी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। बादल छाये रहेंगे और गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।"

मौसम विभाग के मुताबिक शहर में रविवार सुबह 8.30 बजे तक 62.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से शनिवार जैसा यातायात जाम नहीं दिखाई दिया। दिल्ली नगर निगम के नियंत्रण कक्ष में शनिवार की बारिश के बाद जलभराव की 94 शिकायतें दर्ज की गईं। शनिवार को मूसलाधार बारिश की वजह से सामान्य जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चण्डीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी मध्य प्रदेश, राजस्थान में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है जबकि पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश, असम , मेघालय तथा कोंकण और गोवा में भी मध्यम से लेकर तेज बारिश हो सकती है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X