क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत और भूटान के बीच 12 समझौते

By Staff
Google Oneindia News

King of Bhutan with Pm
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने मंगलवार को दोनों देशों के बीच 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इनमें से चार समझौते पनबिजली उत्पादन से संबंधित है। अन्य समझौते नागरिक उड्डयन, स्वास्थ्य और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हुए।

नवंबर 2008 में भूटान का राजा बनने के बाद 29 वर्षीय नरेश की यह पहली विदेश यात्रा है। भूटान नरेश सोमवार शाम छह दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे। मंगलवार सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया। उसके बाद उन्होंने राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

विदेश मंत्री एस.एम.कृष्णा ने युवा नरेश से ताजमहल होटल स्थित उनके सुइट में भेंट की। इसके बाद मेहमान हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री से मिलने गए।

प्रधानमंत्री और भूटान नरेश के बीच एकांत में हुई चर्चा के बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। इसके बाद दोनों पक्षों ने जलविद्युत, नागरिक उड्डयन, स्वास्थ्य और आईटी के क्षेत्र में करीब एक दर्जन समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

भूटान में 3500 मेगावाट की क्षमता वाले चार नई पनबिजली परियोजनाओं में भारत सहयोग करेगा। भूटान वर्तमान में 1500 मेगावाट पनबिजली का उत्पादन करता है। इसमें से केवल 400 मेगावाट बिजली पड़ोसी देश में खपत होती है शेष बिजली भारत को निर्यात की जाती है।

भारत ने पहले ही चुखा, कुरिचु और तला में तीन बड़ी जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में मदद दी है। भारत पुनात्सांगचु-1 परियोजना के निर्माण भी मदद कर रहा है।

बिजली उत्पादन में मदद

भूटान को वर्ष 2020 तक 10,000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उत्पादन क्षमता के निर्माण में मदद करने की घोषणा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्ष 2008 में की थी।

भारत ने भूटान को 205 करोड़ रुपये के सूचना प्रौद्योगिकी परियोजना में भी सहयोग करने का वादा किया है। इसके आलावा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की तर्ज पर 50 सीटों वाले अस्पताल की स्थापना में भारत भूटान का सहयोग करेगा।

भूटान नरेश के साथ बातचीत में मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत चाहता है कि पड़ोसी देश में लोकतंत्र का प्रयोग सफल हो।
भूटान नरेश उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से भी मुलाकात कर सकते हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X