क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बालिका पिटाई मामला : पुलिस महानिरीक्षक ने जताया दुख (लीड-2)

By Staff
Google Oneindia News

पुलिसवालों के बालिका को बालों से पकड़ने, उसके कान मरोड़ने और उसकी पिटाई करने के पूरे वाकये को टेलीविजन कैमरे में कैद कर लिया गया।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षकविक्रम सिंह ने मंगलवार को कानपुर में इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए संवाददाताओं से कहा कि इस घटना से वे दुखी और आहत हैं। सिंह ने कहा कि उन्होंने इटावा पुलिस प्रमुख को निर्देश दिया कि वे उनकी तरफ से पीड़ित परिवार से माफी मांगें।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि सरकार ने घटना को गंभीरता से लिया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।

उधर अपर पुलिस महानिरीक्षक (कानून और व्यवस्था) बृजलाल ने मंगलवार को लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कहा कि घटना में शामिल तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जरूरत पड़ी तो आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारियां भी की जाएंगी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के समय मूकदशर्क बने रहे कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

इटावा के पुलिस प्रमुख के.एस. सिंह ने आईएएनएस से कहा कि जसवंतनगर के एसएचओ (स्टेशन हाउस अफसर) चंद्रपाल सिंह को पहले ही निलंबित कर दिया गया है। घटना में शामिल इंस्पेक्टर श्याम लाल को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि बालिका के पास से कोई पैसा नहीं बरामद हुआ और उसे वापस घर भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक जसवंतनगर थाना क्षेत्र के किलोखर गांव की यह बालिका सोमवार को कस्बे के नदी पुल पर लगने वाले मेले (बाजार) में गई थी। जहां एक दुकानदार ने उस पर 280 रुपये चुराने का आरोप लगाया। बाजार में ही मौजूद इंस्पेक्टर श्याम लाल बालिका को पकड़कर थाने ले आया और उसकी बेरहमी से पिटाई की।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X