बर्ड फ्लू : असम व पश्चिम बंगाल में 4.5 लाख मुर्गियों का सफाया
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अब तक दोनों राज्यों में 4, 62,670 मुर्गे-मुर्गियों को मारा जा चुका है। पूर्व अधिसूचित क्षेत्रों में मुर्गियों को मारने के बाद 10 दिनों के भीतर घर-घर निरीक्षण का कार्य पूरा हो चुका है।
इस अधिकारी ने कहा, "संक्रामक एन्फ्लुएंजा की समस्या को रोकने के बारे में स्थानीय चैनलों व आल इंडिया रेडियो पर सूचनाएं प्रसारित कर हम जनता को जागरूक कर रहे हैं।"
अधिकारी के अनुसार ग्रामीणों के साथ बातचीत की जा रही है और प्रभावित इलाकों में सार्वजनिक घोषणाओं के जरिए जागरूकता फैलाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में विगत दो जनवारी को बर्ड फ्लू का मामला प्रकाश में आया था जबकि असम में विगत 27 नवम्बर को ही बर्ड फ्लू का मामला सामने आया था। दोनों राज्यों में रोकथाम का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!