क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान ने भारत पर दबाव बनाने का राग अलापा (राउंडअप)

By Sridhar L
Google Oneindia News

इस्लामाबाद/नई दिल्ली/वाशिंगटन, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। मुंबई हमले के बाद आतंकवाद के मुद्दे पर चौतरफा दबाव झेल रहे पाकिस्तान ने उल्टा अब भारत पर ही दबाव बनाने का नया राग अलापा है। पाकिस्तान ने भारत में सक्रिय आतंकवादी समूहों को नष्ट करने और उसके द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भारत पर दबाव डालने को कहा है।

इस बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि किसी भी प्रकार की कार्रवाई से निपटने के लिए पाकिस्तान सेना तैयार है।

पाकिस्तानी संसद में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि भारत में सक्रिय आतंकवादी समूहों को नष्ट करने और पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भारत पर दबाव डालने का आग्रह किया गया है। इसके अलावा प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान शांति और स्थिरता के साथ-साथ भारत के साथ व्याप्त तनाव भी खत्म करना चाहता है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि मुंबई हमला भारत के खुफिया तंत्रों की विफलता का परिणाम है इसलिए उसे पाकिस्तान पर दोषारोपण नहीं करना चाहिए। प्रस्ताव पारित होने के बाद संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

पाकिस्तानी राष्ट्रपति जरदारी ने सिंध में छात्रों के समूह को संबोधित करते हुए कहा, "खून के आखिरी कतरे तक हम अपने देश की रक्षा करेंगे। हम अपनी स्वतंत्रता और सार्वभौमिकता से कोई समझौता नहीं करेंगे। देश की सेना किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार है।"

प्रधानमंत्री गिलानी ने इस्लामाबाद में पत्रकारों से कहा, "दोनों देश के बीच युद्ध की कोई संभावना नहीं है। फिर भी हम हर स्थिति का सामना करने को तैयार हैं।"

इसी बीच नई दिल्ली में भारत की ओर से कहा गया है कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस सउद अल-फैसल के एकदिवसीय भारत दौरे के दौरान पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए भारत सऊदी अरब की मदद से पाकिस्तान पर दबाव डालेगा। फैसल की भारतीय विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात होना है।

इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि यदि मुंबई आतंकवादी हमले में पाकिस्तानी धरती के इस्तेमाल के बारे में भारत सबूत दे तो वे स्वयं राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे।

समाचार पत्र 'द न्यूज' ने बुधवार को खबर दी कि लाहौर स्थित पंजाब के मुख्यमंत्री के सचिवालय में क्रिसमस के मौके पर आयोजित समारोह के दौरान अपने संबोधन में शरीफ ने कहा कि उन्हें लगता है कि इन हमलों में पाकिस्तान सरकार का कोई हाथ नहीं है।

उन्होंने कहा, "अगर भारत सरकार के पास कोई सबूत नहीं है तो उसे झूठे आरोप लगाकर क्षेत्र में तनाव पैदा नहीं करना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के भविष्य के लिए यही बेहतर होगा कि वे अपने मतभेद बातचीत के जरिए सुलझाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है और वह मुंबई हमलों के दोषियों को पकड़वाने में भारत की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।

उधर, पाकिस्तान के सीनेटरों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश की भूमिका की समीक्षा करने और भारत के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए अफगानिस्तान सीमा से सेना हटाने का आग्रह किया है।

दैनिक समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक सीनेटरों ने कराची से 10 लोगों के एक गिरोह के मुंबई जाकर हमला करने के भारत के बेसिर-पैर के आरोप को खारिज कर दिया।

उधर, अमेरिका का कहना है कि मुंबई आतंकवादी हमलों से पाकिस्तान के दूर-दराज के इलाकों में तालिबान के खिलाफ जारी अभियान में गतिरोध उत्पन्न हो गया है।

अमेरिकी ज्वांइट चीफ ऑफ स्टॉफ एडमिरल माइक मुलेन ने पाकिस्तान दौरे से स्वदेश लौटते हुए विमान में संवाददाताओं से कहा कि मुंबई हमला सोचा-समझा अभियान था।

उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद से पाकिस्तान के कबायली इलाकों में तालिबानी आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गतिरोध उत्पन्न हो गया है।

मुलेन के मुताबिक मुंबई हमले से अफगानिस्तान की सीमा से लगे बाजौर में पाकिस्तानी सरकार तालिबानियों के खिलाफ अभियान चला रही थी।

अपने पाकिस्तान प्रवास के दौरान मुलेन ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल अशफाक कियानी और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शूजा पाशा से मुलाकात कर मुंबई हमले के संदर्भ में चर्चा की।

मुलेन ने कहा, "मेरा पाकिस्तान दौरा सकारात्मक और अच्छा रहा। इससे अमेरिका-पाकिस्तान संबंध में निरंतरता बनी रहेगी।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X