वाराणसी में बसपा नेता का बेटा व 5 समर्थक गिरफ्तार
वाराणसी, 29 मई (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासिचव व झारखंड राज्य के प्रभारी रामरक्षा पाल के आवास के बाहर बुधवार देर रात हुए विवाद में चली गोली में एक दलित व्यक्ति की मौत के बाद, आज पुलिस ने पाल को उनके बेटे और पांच समर्थकों समेत गिरफ्तार कर लिया।
वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय प्रकाश ने आईएएनएस को बताया कि शहर के चुप्पेपुर मुहल्ला में स्थित बसपा नेता के घर के पडो़सी बबलू सोनकर बिजली का तार खिचंवा रहे थे। यह तार बसपा नेता के आवास के सामने स्थित एक विवादित भूखंड के ऊपर से जा रहा था।
बसपा नेता इस विवादित भूखंड पर अपने अधिकार का दावा करते हैं। विवादित जमीन के ऊपर से तार खिंचवाना बसपा नेता को नागवार गुजरा। उन्होंने बबलू सोनकर को बिजली की लाइन विवादित भूखंड के ऊपर से न खिंचवाने की धमकी दी। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और बसपा नेता के पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में गोली लगने से दाने सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई जबिक अन्य तीन बबलू सोनकर, संजय और कारिया गोलियां लगने से घायल हो गये।
घटना के बाद गुस्साये लोगों ने बसपा नेता के घर के बाहर खड़ी क्वालिस और दो मोटरसाइकिलों में आग लगा दी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्षाराम पाल सहित गिरफ्तार 6 लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!