For Daily Alerts
न्यायमूर्ति चन्द्रेश भूषण ने उप लोकायुक्त पद की शपथ ली
भोपाल. 01 फरवरी .वार्ता. न्यायमूर्ति चन्द्रेश भूषण ने आज यहां सादेऔर गरिमामय समारोह में उप लोकायुक्त पद की शपथ ग्रहण की
लोकायुक्त न्यायमूर्ति रिपू सूदन दयाल ने लोकायुक्त कार्यालय भवन के सभाकक्ष में उन्हें शपथ दिलायी
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल डा. बलराम जाखड द्वारा न्यायमूर्ति भूषण को 29 जनवरी को उप लोकायुक्त नियुक्त किया गया1 सचिवलोकायुक्त सतीष मिश्रा ने इस नियुक्ति पत्र को पढकर सुनाया1 इसकेबाद न्यायमूर्ति भूषण ने लोकायुक्त के समक्ष शपथ ग्रहण की
इस अवसर पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी. न्यायाधीश.न्यायिक अधिकारी और अधिवक्तागण उपस्थित थे
द्विवेदी प्रकाश वीरेन्द्र1428 वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!