आस्ट्रेलिया भारत के परमाणु आग्रह पर विचार क र सकता है
नयी दिल्ली 22 जनवरी.वार्ता.आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रूड के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी की नयी सरकार यूरेनियम आपूर्ति करने के भारत के आग्रह पर विचार कर सकती है1 भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त जान मैकार्थी ने .आस्ट्रेलिया की नयी सरकार और शिया. विषय पर आज यहां आयोजित सेमीनार में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विशेष दूत श्याम सरन इस मुद्दे पर चर्चा के लिये गत सप्ताह आस्ट्रेलिया में थे1 उन्होंने कहा कि नयी सरकार भारत के आग्रह पर विचार कर सकती है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि नीतियों में परिवर्तन करना सरकार के लिये बहुत ही कठिन है1 श्री मैकार्थी ने कहा कि गत वर्ष दिसंबर के प्रथम सप्ताह में लेबर पार्टी के सत्ता में आने के बाद उसकी परमाणु आपूर्ति नीति थोडी बदली है1 रूड सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री जान हावर्ड की नीतियों को पलट दिया1 गौरतलब है कि श्री हावर्ड ने भारत को यूरेनियम आपूर्ति करने का वादा किया था1 उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और मजूबती प्रदान करने में यूरेनियम और एलएनजी प्रमुख क्षेत्र हैं1 लेकिन जहां तक यूरेनियम की बात है तो इसमें बहुत बडी समस्या है क्योंकि लेबर पार्टी की परमाणु अप्रसार नीति मजबूती के साथ अडिग है1 उच्चायुक्त ने कहा कि भारत को यूरेनियम आपूर्ति नहीं करने की नीति का दोनों देशों के आर्थिक संबंध पर असर पडेगा1 आस्ट्रेलिया के परमाणु अप्रसार की नीति का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि परमाणु मुद्दा. यूरेनियम और परमाणु ऊर्जा हमेशा आस्ट्रेलिया के लिये बडा मुद्दा रहा है और विशेषकर लेबर पार्टी के लिये1 वहां की नयी सरकार का ध्यान चीन पर केन्दि्रत होने की आशंका पर उन्होंने कहा कि नये प्रधानमंत्री भारत और चीन दोनों केसाथ संबंध सुधारना चाहते हैं1 उन्होंने कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शिक्षा के क्षेत्र में विशेषकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सहयोग की अपार संभावना है
उन्होंने कहा कि अमरीका के बाद भारत के ही सबसे अधिक छात्र आस्ट्रेलिया में शिक्षा ग्रहण करने के लिये जा रहे हैं लेकिन उनमें से अधिकांश छात्र वहां की अच्छी संस्थाओं में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं1 परमाणु अप्रसार संधि में संशोधन के सवाल पर उच्चायुक्त ने कहा कि इस प्रकार की मांग आस्ट्रेलिया में नहीं की जा रही है लेकिन इस तरह की आवाज अमरीका. यूरोप और अन्य देशों में उठ रही है1 इंद्र निर्मल समरेन्द्र जगबीर2330वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!