क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब पाकिस्तान को खुफिया सूचना नहीं दे रहा अमरीका नौसेना प्रमुख

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 20 जनवरी .वार्ता. नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुरीश मेहता ने कहा है कि अमरीकी नौसेना ने पाकिस्तान को खुफिया सूचनाएं नहीं देने के भारत के आग्रह को स्वीकार कर लिया है

एडमिरल मेहता ने कहा.. हमारे पास ऐसा मानने के कारण है कि अब अमरीका से पाकिस्तान की आेर खुफिया सूचनाओं का प्रवाह बंद हो गया है1.. नौसेना प्रमुख ने एक रक्षा पति्रका को दिए इंटरव्यू में कहा कि अमरीका और पाकिस्तान की नौसेनाओं के बीच एक रिश्ता है लेकिन भारतीय नौसेना को इस रिश्ते के बावजूद अमरीका से अपने संबंध कायम करने हैं1 उन्होंने कहा.. हम इस रास्ते पर आगे बढ रहे है1.. नौसेना प्रमुख का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारतीय नौसेना लगातार अमरीका के साथ संबंध प्रगाढ बना रही है1 अमरीका भारत के साथ सैन्य साजो सामान के समर्थन का समौता करने का इच्छुक है ताकि अमरीकी युद्यपोत भारतीय बंदरगाहों से इधन भर सकें और साल के अंत में उसका हिसाब किताब हो जाए

अमरीकी रक्षा मंत्री राबर्ट गेट्स को फरवरी के मध्य में भारत यात्रा का प्रस्ताव है और उस दौरान इस समौते को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है1 एडमिरल मेहता ने कहा.. हमारे अमरीका के साथ कामकाजी संबंध है और हमने उनसे कहा था कि वे खुफिया सूचनाएं पाकिस्तान को नहीं दें1... उन्होंने कहा कि अमरीका ने अपनी मर्जी से दुनिया को क्षेत्रों में बांटा है1 अमरीका की पेसेफिक कमान भारत के पश्चिम में है और उसका मुख्यालय हवाई में है1 भारत का सरोकार उसी से सारा व्यवहार करता है1 इसके बाद का हिस्सा अमरीका की सेंट्रल कमान के तहत आता है जिसमें पाकिस्तान का जल क्षेत्र है1 यह बात अजीब भेले हो लेकिन यह सच्चाई यही है

एक सवाल के जवाब में एडमिरत मेहता ने उम्मीद जतायी कि भारत को रूस से परमाणु पनडुब्बी जल्दी ही मिल जाएगी1 उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है और निकट भविष्य में अकुला पनडुब्बी भारतीय नौसेना को मिल जाएगी1 उन्होंने कहा ..हम अपने जवानों को इस बात का प्रशिक्षण देना चाहते है कि परमाणु पनडुब्बी के रिएक्टर और उसके संयंत्र को कैसे संचालित किया जाता है1... अकुला पनडुब्बी भारत की अपनी परमाणु पनडुब्बी की परियोजना के लिए महत्वपूर्ण है1 इस परियोजना के बारे में एडमिरल मेहता ने कहा.. डीआरडीआे की यह परियोजना पूर्ण होने के नजदीक है और हमें उम्मीद है कि दो साल के भीतर वह समुद्र में उतर जाएगी1... कौशिक.जितेन्द्र.रमेश1217वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X