
UPSSSC PET Answer Key 2022: 'आंसर- की' जारी, जानें गलत प्रश्नों पर कब से दर्ज करा सकेंगे ऑब्जेक्शन?
UPSSSC PET Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET)की आंसर-की जारी कर दी है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर-की डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। आयोग की तरफ से इस परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया गया था। परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

जल्द जारी की जाएगी ऑब्जेक्शन दर्ज कराने डेट
आयोग की तरफ से अभी गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आखिरी तारीख नहीं जारी की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि आयोग की तरफ से जल्द ही ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आखिरी तारीख जारी की जाएगी। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की तारीख जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें प्रति प्रश्न चार्ज भी देना होगा।
बिना संबंधित डॉक्यूमेंट्स के नहीं स्वीकार होगा ऑब्जेक्शन
आयोग की तरफ से उन्हीं प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन स्वीकार किया जाएगा। जिसकी संबंधित प्रति अभ्यर्थी लगाएंगे। बिना संबंधित दस्तावेज के आयोग की तरफ से किसी भी गलत प्रश्न पर आपत्ति या ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि ऑब्जेक्शन दर्ज कराने से संबंधित कोई महत्वपूर्ण तारीख न छूटे।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
-अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
- शिफ्ट का चयन करें।
- इसके बाद संबंधित शिफ्ट की आंसर-की डाउनलोड कर लें।
आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए 37 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा के लिए 25,11,968 उपस्थित हुए थे। परीक्षा के दौरान ज्यादा भीड़ होने की वजह से अभ्यर्थियों को कई तरह की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा था। बता दें कि पीईटी एक पात्रता परीक्षा है। राज्य सरकार में समूह-ग की भर्तियों के लिए इस परीक्षा को पास करना जरूरी होता है।
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के 10 लाख नौकरियों के वादे का मजाक उड़ाने वाली बीजेपी ने खुद की 19 लाख जॉब्स देने की घोषणा