क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

17 अक्टूबर को होगी जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, जानें टाइम टेबल

17 अक्टूबर को होगी जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, जाने टाइम टेबल

Google Oneindia News

लखनऊ, 03 सितंबर: प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापकों के पदों पर भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बता दें कि यह कार्यक्रम सहायक अध्यापक के 1504 व प्रधानाध्यापकों के 390 पदों के लिए जारी किया गया है। कार्यक्रम के मुताबिक, शासन ने यह परीक्षा 17 अक्तूबर 2021 को कराने का निर्णय लिया है। हालांकि, शासन की तरफ से पहले इस परीक्षा को 10 अक्टूबर को कराने का निर्णय लिया गया था।

UP Teacher Recruitment Exam 2021: exam on october 17 recruitment assistant teacher and Principal

विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन आरवी सिंह द्वारा परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव को 02 सितंबर को परीक्षा से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम भेज दिया गया है। मंडल स्तर पर जनपदीय समिति द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 10 सितंबर तक हर हाल में कर लिया जाएगा। बताया कि सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती के लिए पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

12 अक्टूबर तक दिए जाएंगे प्रवेश पत्र
अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 5 अक्तूबर निर्धारित है। केंद्र व्यवस्थापक को अभ्यर्थियों के स्कैन किए हुए प्रवेश पत्र 12 अक्टूबर तक दे दिए जाएंगे। 13 अक्तूबर तक प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट सभी जनपद के मुख्यालयों को हर हाल में भेज दी जाएगी। परीक्षा की तिथि 17 अक्टूबर 2021 है।

दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में होगी। सहायक अध्यापक, प्रधानाध्यापक प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से अपराहन 12:30 रखा गया है। प्रधानाध्यापक पद के लिए दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा दोपहर 2 से 3 बजे के बीच संपन्न होगी।

21 अक्तूबर को जारी होगी आंसर की
21 अक्टूबर को आंसर की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। 25 अक्तूबर तक उत्तरमाला पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि होगी। इसके बाद 8 नवंबर तक प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की गठित समिति द्वारा निराकरण किया जाएगा। 10 नवंबर 2021 तक विचार करने के बाद नई उत्तरमाला वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। 12 नवंबर को परीक्षा फल घोषित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- UP Police SI Recruitment 2021: 9027 पदों पर जानें कब आयोजित हो सकती है लिखित परीक्षाये भी पढ़ें:- UP Police SI Recruitment 2021: 9027 पदों पर जानें कब आयोजित हो सकती है लिखित परीक्षा

पहले 11 अप्रैल को होनी थी परीक्षा
पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को होनी थी लेकिन इसकी तिथि बदलकर 18 अप्रैल कर दी गई थी। अप्रैल महीने में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप अधिक होने के चलते परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी।

English summary
UP Teacher Recruitment Exam 2021: exam on october 17 recruitment assistant teacher and Principal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X