यूपी बेसिक शिक्षा परिषदीय स्कूलों की परीक्षाओं की तारीखों का हुआ ऐलान, नहीं होगा कोई फेल
लखनऊ: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषदीय स्कूलों की परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी गई है। शनिवार को जारी किए गए इस आदेश के अनुसार ये परीक्षाएं 25 और 26 मार्च को होंगी और कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षाओं का 30 मार्च को परिणाम आएगा। इसके साथ ही छात्रों के लिए खुशखबरी ये है कि कक्षा 1 से 8 तक कोई भी छात्र फेल नहीं किया जाएगा।

जानें क्या है परीक्षा का सेड्यूल
सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार कोरोना महामारी के चलते किसी भी बच्चों को इस साल फेल नहीं किया जाएगा और कक्षा 1 से 8 तक के छात्र प्रोमोट कर दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 और 2 में मौखिक, कक्षा 3 से 5 बहुविकल्पीय, कक्षा 6 से 8 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्नो की परीक्षा होगी। ये परीक्षा 25 और 26 मार्च को होंगी। ये सभी परीक्षाएं कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत ही संपन्न होगी। जिसमें सोशल डिस्टेसिंग समेत अन्य ऐहतियात बरती जाएगी।
परीक्षा
में
नहीं
फेल
होगा
कोई
छात्र
सरकारी
आदेश
के
अनुसार
कोरोना
महामारी
के
कारण
स्कूलों
में
बच्चों
की
पढ़ाई
रेगुलर
नहीं
हो
सकी
जिसके
चलते
राज्य
सरकार
एवं
बेसिक
शिक्षा
परिषद
ने
किसी
भी
बच्चों
को
इस
बार
परीक्षा
में
फेल
न
करने
का
निर्णय
लिया
है।
ये
आदेश
उत्तर
प्रदेश
के
सभी
जिलों
को
बेसिक
शिक्षा
विभाग
के
द्वारा
भेजा
जा
चुका
है।